सीतापुर/उत्तरप्रदेश।
जब संसार में सारे दरवाजे बंद हो जातें है तो सिर्फ दो ही दरवाजे खुले रहते हैं एक ईश्वर का और दूसरा पुलिस थानों का हम भले ही पुलिस के जवानों को कितना भी बुरा भला कह लें पर ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जब कभी कोई मुसीबत में होता है तो सबसे पहले पुलिस के जवान ही उसकी मदद को पहुँचते हैं। चाहे आंधी आये या तूफ़ान,कोरोना काल के दौरान और उसके बाद भी,अब जब तेज बारीश की वजह से कई जगह बाढ़ आ रही है तब भी यूपी पुलिस के जवान ही लोगों की मदद को डटे हुए हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो सीतापुर जिले के एक सिपाही का वायरल हो रहा है। जिसमे वो बाढ़ में डूबते एक युवक को बचा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईजी रेंज लखनऊ ने सिपाही के इस कदम पर उन्हें दस हजार रूपये देकर सम्मानित किया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली में बाढ़ ने काफी आतंक मचा रखा है। जिसकी वजह से अभी तक कई मौतें भी हुई हैं। इलाके के गोबरहिया पुल के पास बाढ़ का पानी भर गया था।जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है, कैसे एक युवक को लहरपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने बचाया।दरअसल, डूबते युवक को बचाने वाला सिपाही अशोक यादव लहरपुर कोतवाली में तैनात है। चालक पद पर तैनात अशोक खुद की परवाह न कर युवक को बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गए। जिसके बाद उन्होंने किशोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,प्रमोशन की मांग उठी
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही के प्रमोशन की मांग उठने लगी है लोगों द्वारा बहादुर सिपाही के जज्बे को सलाम करते हुए उसे पदोन्नति देने की मांग सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही है जिसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को ट्वीट भी किया जा रहा है।