बता दे कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 32000 हजार के करीब पहुंच गया है, वही 900 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। वही 1 अगस्त तक 255 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इसके साथ ही चार गुना पुलिसकर्मी अब भी क्वारंटीन हैं। पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये अहम फैसला लिया गया है।
भोपाल/मध्यप्रदेश……
प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। छुट्टियों के दौरान पुलिसकर्मियों के मुख्यालय छोड़ने के आदेश पर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस वीके जौहरी ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में जोन के पुलिस महानिरीक्षक की अनुमति से ही अवकाश पद जा सकेंगे। इस संबंध में डीजीपी ने सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। यह फैसला अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।
पुलिसकर्मियों के सवाल…..
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सवाल किया है- 24 घंटे की सभी तरह की ड्यूटी के बाद भी कोरोना नहीं फैलता है, लेकिन सिर्फ छुट्टी लेने पर कोरोना कैसे फैल जाता है?
1-चौबीस घंटे ड्यूटी करने से कोरोना नहीं फैलता।
2-कंटेनमेंट जोन और पोस्टमाॅर्टम कराने पर कोरोना नहीं फैलता।
3-पेशी पर मुजरिम को ले जाने और आरोपियों को पकड़ने से कोरोना नहीं फैलता।
4-लोगों और सामान की चेकिंग करने पर कोरोना नहीं फैलता।
क्या है पूरा मामला……….
प्राप्त जानकारी में आदेश के मुताबिक अब पुलिसकर्मियों को छुट्टी के दौरान मुख्यालय छोड़ने की अनुमति जोन प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक से लेनी होगी। इसके साथ ही उन्हें यह अनुमति विशेष परिस्थियों में ही दी जाएगी। यह फैसला अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। आदेश के मुताबिक पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही वे इसे लेकर सावधानी भी नहीं बरत रहे हैं। वे इसे लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं जिससे पुलिसकर्मियों में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के अवकाश से लौटने पर उन्हें होम क्वारंटाइन नहीं कराया जा रहा है। अब इस आदेश के बाद पुलिसकर्मियों को कोरोना की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।