Home Breaking News ट्रैफिक में उलझी पुलिस यहाँ कार सवार बेखौफ बदमाशों ने टोल प्लाजा...

ट्रैफिक में उलझी पुलिस यहाँ कार सवार बेखौफ बदमाशों ने टोल प्लाजा पर फायर ठोके,घटना CCTV में कैद

बता दें कि ग्वालियर में बरेठा टोल पर खुलेआम गुंडागर्दी का CCTV फुटेज सामने आया है। टोल कर्मचारियों ने कार सवार युवक से टोल मांगा तो उसने फायरिंग कर दी। यह घटना सोमवार-मंगलवार की रात की है। दबंगों ने बूम बैरियर काे तोड़ दिया। जब सिक्युरिटी गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो उस पर बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में कर्मचारी बाल-बाल बच गया।


ग्वालियर/मध्यप्रदेश।

ग्वालियर में खुलेआम फायरिंग करने की एक घटना सामने आई है। जहां टोल मांगने पर कार सवार युवकों ने टोलकर्मी पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली टोलकर्मी को नहीं लगी। वहीं बूम बैरियर तोड़कर कार में सवार युवक फरार हो गए। ये पूरा मामला महाराज पुरा थाना क्षेत्र के NH-719 पर भिंड-ग्वालियर की सीमा पर स्थित बरेठा टोल प्लाजा की है। जिसकी CCTV फुटेज वायरल हो रही है। टोल पर लगे CCTV में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फायरिंग करने वाले ने इस तरह गोली चलाई कि वहां पर मौजूद 2 कर्मचारियों को गोली लग सकती थी। एक कार में आरोपी के परिवार के लोग सवार थे तो दूसरी कार में बंदूकें लेकर लड़के सवार थे।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेठा टोल पर रात 12.30 बजे काले रंग की सफारी क्रमांक एमपी 07 सीबी 8755 ग्वालियर से लेन नंबर एक पर आई। सफारी के पीछे एक गाड़ी और थी। गाड़ी चालक ने बिना टोल दिए फ्री में गाड़ी निकालनी चाही। जब बूथ में बैठे कर्मचारी ने मना किया ताे गाड़ी चालक ने बूम बैरियर को तोड़ दिया। साथ ही पीछे आ रही कार को भी फ्री में निकालने के लिए कहा। जब कर्मचारी ने बूम तोड़ने का विरोध किया तो सफारी की ड्राइविंग सीट से युवक नीचे उतारा और पीछे का गेट खोलकर 315 बोर की बंदूक बाहर निकाली और सिक्युरिटी कर्मचारी को निशाना बनाकर लगातार दो फायर कर दिए। इसके युवक सफारी में बैठकर मालनपुर की तरफ निकल आया। कर्मचारियों ने गाड़ी नंबर से मालिक का पता किया ताे वीरेंद्र सिंह पुत्र जनकसिंह तोमर निवासी एंडोरी नाम आया। बताया जाता है, कि रात में गाड़ी वीरेंद्र सिंह का भतीजा अर्जुनसिंह उर्फ अन्नू ताेमर निवासी एंडाेरी चला रहा था। मंगलवार सुबह टोल कर्मचारी महाराजपुरा थाने में पहुंचे और आरोपित के खिलाफ आवेदन दिया है। महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि कारों का रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर पहचान की जा रही है।

वीडियो देखें

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

SP ऑफिस में आरक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा:DSP के सामने फाड़ी वर्दी,कहा- पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती,तो वर्दी पहनने का क्या फायदा??

बता दें कि आरक्षक सुल्तान सिंह पूर्व में भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस लाइन से दो महीने पहले डीजल चोरी का आरोप...

सब इंस्पेक्टर का खौफनाक कदम:SI ने पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या की,फिर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

बता दें कि शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि SI ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया।हालांकि...

दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

राजगढ़/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद...

नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा,तीन यात्रियों की मौत,18 घायल

नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश। नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट यात्री बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई खचाखच भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौके...
error: Content is protected !!