बता दें कि रात को वायरल हुए इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी सिमांला प्रसाद ने कार्रवाई की है। उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने बताया कि निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसकी जांच भी कराई जा रही है।
बैतूल/मध्यप्रदेश।
जिंदगी है एक जुआ!,तूँ खेलता जा,बाजियों पर बाजियाँ लेकिन जब खाकी अपने संरक्षण में दाव लगवा रही हो तो मामला अलग हो जाता है।
दरअसल,मध्यप्रदेश के बैतूल में वर्दी को शर्मसार करने वाला वीडियो आया है। इस वीडियो में एक हेड कॉन्स्टेबल जुए के फड़ पर बैठ जुआं खेलता दिख रहा है। वह सौ-पाँच सौ के नोट के साथ दांव खेलता दिख रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी ने पुलिस वाले को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल,कोतवाली थाने में पोस्टेड प्रधान आरक्षक रघुवंशी कुछ लोगों के साथ जुआ खेलते दिख रहे हैं। इसमें वर्दी पहने हैड कॉन्सटेबल बकायदा जुआरियों के साथ दांव लगाते हुए दिख रहे हैं। सूत्रों की माने तो विजय रघुवंशी अपने संरक्षण में जुआ भी चलवाता था l
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,वायरल वीडियो में कोतवाली थाना इलाके में तैनात प्रधान आरक्षक विजय रघुवंशी को देखा जा सकता है। जुआ खेलने के दो वीडियो वायरल हुए हैं। यह दो वीडियो 11 और 5 सेकेंड के हैं। 5 सेकेंड के वीडियो में आरक्षक पत्ते बांट रहे व्यक्ति के बगल में बैठा नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में वह खुद जुआ खेलते और सौ सौ के नोट से दांव लगाता दिख रहा है। इस वीडियो में उसका वाकी टॉकी भी ऑन सुनाई पड़ रहा है, जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम के संदेश प्रसारित हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो के बारे में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह कहां का है।
इनका कहना
बैतूल टीआई अपाला सिंह ने बताया कि यह किसी टाइल्स की दुकान का होना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित हेड कॉन्स्टेबल को तलब किया है, लेकिन वह नहीं आया है। वर्दी धारी के साथ दिख रहे व्यक्ति का नाम कमलेश बताया जा रहा है।