Home Breaking News बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को,50 हजार की रिश्वत लेते,EOW पुलिस...

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को,50 हजार की रिश्वत लेते,EOW पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

बता दें कि कामाख्य मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल की कुछ दिनों पहले सप्लाई लाइन केबिल जल गई। अस्पताल के कर्मचारी द्वारा सीध तार डालकर बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। इस संबंध में जेई अरूण सैनी द्वारा अस्पताल में बिजली चोरी किए जाने का केस बनाया। फोटो और वीडियो भी लिए थे। ये मामला खत्म करने के एवरेज में जेई द्वारा पचास हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसमें बिजली बिल में सुधार किए जाने की बात कही थी।


भिंड/ग्वालियर/मप्र।

ग्वालियर की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) पुलिस ने भिंड में मप्र विघुत वितरण कंपनी के जेई अरूण सैनी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी द्वारा निजी अस्पताल के बिल संबंधी मामले में पचास हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी। EOW ने जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार,मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वाटर वॉक्स कार्यालय में पदस्थ जेई अरूण सैनी ने कामाख्या मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के बिल संबंधी भुगतान को लेकर रिश्वत की मांग की जा रही थी। निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक एक लाख 24 हजार राशि का भुगतान किया जा चुका था। बिजली कंपनी में पदस्थ जेई सैनी ने धमकी दी थी कि अगर 50 हजार राशि को रिश्वत के तौर पर नहीं दिया गया तो अस्पताल में बिजली चोरी को दर्शाते हुए कनेक्शन बिच्छेद की कार्रवाई कर दी जाएगी। इस बात की शिकायत निजी अस्पताल के मैनेजर आशुतोष शर्मा द्वारा ईओडब्ल्यू पुलिस कार्यालय ग्वालियर में की गई थी। इसके बाद आरोपी के बातचीत की ऑडियो रिकॉर्ड कराई गई थी। इसके बाद जेई सैनी को वायदे के मुताबिक निजी अस्पताल के मैनेजर ने पचास हजार की रिश्वत दी। रिश्वत देकर जैसे ही वो दफ्तर से बाहर निकला। वैसे ही ईओडब्ल्यू पुलिस को इशारा कर दिया। ईओडब्ल्यू के अफसरों ने आरोपी जेई को पकड़ कर हाथ धुलवाएं।

ईओडब्ल्यू टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

EOW ने जेई अरूण सैनी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा है।

आशुतोष शर्मा की शिकायत पर ईओडब्लू की टीम ने पहले बातचीत को रिकॉर्ड करवाया और आज मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग ऑफिस में फरियादी आशुतोष शर्मा से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जब उनके हाथ धुलवाए गए तो पचास हजार रुपये के नोटों का बंडल हाथ में लेने के चलते उनके हाथों से लाल रंग निकलने लगा। जिससे साबित हो गया कि उन्होंने ईओडब्ल्यू द्वारा दिए गए वहीं पचास हजार रुपये रिश्वत में लिए हैं।

इनका कहना

निजी अस्पताल के मैनेजर आशुतोष शर्मा द्वारा बताया गया है कि मेरे द्वारा एक लाख 24 हजार रुपए जमा कराए जा चुके थे। इसके बावजूद पचास हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। पैसा न देने पर चोरी का केस बनाने की बात कहते थे। बार बार फोन करके धमकी देते थे। आवेदक आशुतोष शर्मा ने शिकायत में बताया कि अरुण सैनी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे उन्हें 50 हज़ार की रिश्वत के दें वर्ना वो उनके खिलाफ 2.50 (ढाई लाख रुपये) का बिजली चोरी का प्रकरण बना देंगे। शिकायत मिलते ही ग्वालियर ईओडब्ल्यू पुलिस ने आवेदक के माध्यम से रिश्वत मांगे जाने की तस्दीक की। जिसके बाद आज रंगे हाथों जेई पकड़ाया गया।

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मध्यप्रदेश में IPS अधिकारियों के थोकबंद तबादले,शासन ने आदेश जारी किये,सूची देखें

भोपाल/मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले,मप्र शासन आचार संहिता लगने से पहले प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये...

आत्महत्या:ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारी,मौत

बता दें कि इस घटना को लेकर मृतक आरक्षक के पिता ने थाना प्रभारी पर आरोप भी लगाए हैं। एसपी के समक्ष उनका कहना...

महिला TI के टॉर्चर से परेशान मजदूरों ने,मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु,झूठे केस में फंसाने का आरोप

बता दें की टीआई प्रीति भार्गव पहले भी विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा ग्वालियर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी लूट...

खाकी के दागदार चेहरे:बंदूक की नोक पर पुलिसवालों ने सट्टेबाजों से वसूले 23 लाख रुपए,SI समेत 3 पर FIR,सस्पेंड

बता दें कि ग्वालियर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे सटोरियों से सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने 23 लाख रुपए वसूले थे।...
error: Content is protected !!