इंदौर/मध्यप्रदेश।
लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर के सांवेर पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक जयवंत यादव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी सांवेर थाने में पदस्थ था। प्रधान आरक्षक ने आवेदक के बेटे से थाने में मारपीट न करने और कोर्ट में चालान जल्दी लगाने के एवज में 10 हजार रुपये मांगे थे।
योजना के अनुसार मंगलवार को मुकेश चौहान प्रधान आरक्षक जयवंत यादव को रिश्वत की पहली किस्त के एवज में पांच हजार रुपये देने पहुंचे।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बेटे मनोज चौहान और अन्य के विरुद्ध पुलिस थाना सांवेर में अपराध क्रमांक 588 /22 धारा 380 .457 IPC पंजीबद्ध किया गया था। उक्त अपराध में जमानत के लिए आवेदक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जयवंत सिंह यादव से मिला था। आवेदक के बेटे के साथ मारपीट न करने और जल्दी चालान लगाने के एवज़ में 10 हज़ार रुपये रिश्वत की मांगी गई थी।
रिश्वत मांगे जाने के बाद उक्त व्यक्ति ने लोकायुक्त एसपी इंदौर कार्यालय को शिकायती आवेदन दिया, आवेदन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच की और फिर आवेदक को समझाइश देकर टेप रिकॉर्डर देकर प्रधान आरक्षक के पास भेजा, प्रधान आरक्षक द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर ट्रैप करने की योजना बनाई।
वहीं सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने पर
प्रधान आरक्षक को इंदौर लोकायुक्त ने 5 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। आज थाना परिसर में आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।