बता दें कि मेहगांव जनपद उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वे टोल कर्मियों से बातचीत करते हैं, इसके बाद टोल प्लाजा पर लगे पोस्टर को खींचकर नीचे गिरा देते हैं। पोस्टर पर ही टॉयलेट करते हैं। भदौरिया भिंड से ग्वालियर की ओर जा रहे थे।
भिंड/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले से मेहगांव जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा भिंड के नव नियुक्त बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के घोर अपमान की तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिनमें जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ज़िला अध्यक्ष का पोस्टर तोड़कर उस पर पेशाब करते नज़र आ रहे हैं।
घटना बुधवार रात बरौठा टोल प्लाजा की है। इसका वीडियो सामने आने पर गुरुवार देर रात बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,बीजेपी ने हाल ही में फेर बदल करते हुए देवेंद्र सिंह नरवरिया को भिंड जिले के अध्यक्ष बनाया था। बुधवार को उनका प्रथम ज़िला आगमन था मालनपुर, गोहद, मेहगांव रास्ते में जगह जगह स्वागत भी हुआ लेकिन देर रात मेहंगाव जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा बीजेपी ज़िला अध्यक्ष का अपमान करते कैमरा में क़ैद हुए। वे टोल प्लाज़ा पर अपनी कार से उतरे जहां बीजेपी के नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष का स्वागत बैनर लगा हुआ था।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भदौरिया ने पहले उस बैनर तो तोड़ा फिर ज़मीन पर पटका शैलेंद्र सिंह भदौरिया यहीं नहीं रुके उन्होंने पोस्टर को ज़मीन पर फेंकने के बाद उस पर पेशाब भी किया। इस अपमान के पीछे की वजह जातिवादी टीस है या गुटबाज़ी कहना मुश्किल है लेकिन उनकी ये हरकतें टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ज़रूर कैद हो गयीं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इनका कहना
वहीं इस मामले में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का कहना है कि उनकी गाड़ी बैनर से टकरा गयी थी इसलिए उन्होंने सिर्फ़ बैनर को उठाकर अलग रख दिया था। हालांकि अब वे अपनी सफाई में कुछ भी बोले लेकिन सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई तस्वीरें उनके बयान की हक़ीक़त खुद बयां कर रही हैं।
वीडियो देखें