बता दें कि आरोपी भगवत सिंह मालवीय अपने सरकारी आवास ओर रिश्वत ले रहे थे, जबकि आवास के महज 10 फीट की दूरी पर पुलिस चौकी स्थापित है। आरोपी को न ही पुलिस का डर था और न ही रिश्वत मांगने का अफसोस आरोपी भगवत सिंह मालवीय इंदौर में पदस्थ था जो कुछ समय पूर्व गुना पोस्ट ऑफिस में प्रभारी अधीक्षक के तौर पर पदस्थ हुआ है।
गुना/ग्वालियर/मप्र।
गुना में हेड पोस्ट ऑफिस अधीक्षक भगवत सिंह मालवीय (BS मालवीय) 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं। अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी डाक सहायक इंद्रभान सिंह यादव से रिश्वत की मांग की थी। अधीक्षक ने अशोकनगर जिले के मुंगावली डाकघर में पदस्थ डाक सहायक से अशोकनगर अटैचमेंट कराने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वतखोर अधीक्षक से नाराज पीड़ित कर्मचारी ने ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद घूस लेते वे रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए हैं।
11 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने करीब 3 घंटों तक यहां कार्रवाई की। अंत में बीएस मालवीय को जमानत पर छोड़ दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,डाक सहायक इंद्रभान सिंह यादव ने इस मामले की शिकायत 8 अक्टूबर को ग्वालियर लोकायुक्त से की। यहां से उन्हें एक टैप दिया गया और प्रधान डाकघर अधीक्षक की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया। डाक सहायक ने गुना प्रधान कार्यालय आकर डाक अधीक्षक बीएस मालवीय से मुलाकात की और पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ग्वालियर लोकायुक्त को भेज दी। मामले की पुष्टि होने पर लोकायुक्त की टीम सक्रिय हो गई और डाक अधीक्षक बीएस मालवीय की निगरानी शुरु कर दी गई। सोमवार को डाक सहायक चंद्रभान यादव गुना के कर्नलगंज स्थित डाक परिसर में अधीक्षक बीएस मालवीय को रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार रुपए देने पहुंचे थे। तभी पहले से सक्रिय लोकायुक्त टीम ने करीब 8.15 बजे यहां छापामार दिया और मालवीय को रंगे हाथों पकड़ लिया।