बता दें कि सोमवार को ग्वालियर शहर में 1 करोड 20 लाख की लूट हुई थी। हालांकि पुलिस ने 6 घंटे में आरोपितों को दबोच लिया और लूटी गई पूरी रकम को बरामद कर लिया था। अब दूसरे दिन डबरा कस्बे में लूट की वारदात हो गई। व्यापारी से हुई लूट के बाद व्यापारी कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं। इसकी वजह यह है कि डबरा कस्बे में लगातार लूट व अन्य आपराधिक वारदात बढ़ती जा रही हैं। जिससे व्यापारी वर्ग खतरा महसूस कर रहा है।
डबरा/ग्वालियर/मप्र।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में दिनदहाड़े व्यापारी से 35 लाख रुपए की लूट हो गई। लुटेरे बाइक से आए और फायरिंग कर बैग छीनकर भाग गए।
दरअसल,शहर के पॉश इलाके ठाकुर बाबा रोड पर मंगलवार दोपहर 12.30 बजे बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाश गल्ला व्यापारी से 35 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने कट्टे से पहले दो फायर भी किए। व्यापारी ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। एसएसपी अमित सांघी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,गल्ला व्यापारी सेवकराम बजाज एचडीएफसी बैंक से 35 लाख रुपए लेकर ठाकुर बाबा स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। कार्यालय से कुछ दूर पहले ही काले रंग की बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने सेवकराम की बाइक को धक्का दे दिया। जिससे वह लडखड़़ा कर गिर गए। बदमाशों ने जब बैग छीनने की कोशिश की तो व्यापारी ने रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों ने डराने के लिए कट्टे से दो फायर किए। बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी क्राइम जयराज कुबेर और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। टीम को यहां दो चले हुए राउंड और चार जिंदा राउंड मिले। इसके अलावा एक टॉपी भी पुलिस को मिली है।
पहले भी हुआ था लूट का प्रयास
व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी लूट की वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने कहा कि आज जहां लूट हुई है, कुछ दिन पूर्व उससे थोड़ा ही आगे रोहिरा परिवार के व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ था। उनसे रात में बैग छीनने की कोशिश की गई थी। व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए वारदात को नहीं होने दिया। इसके बाद भी पुलिस लापरवाह बनी रही, जिससे यह वारदात हुई।
पूर्व मंत्री ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए
वहीं पर व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना की सूचना सुनकर मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री एवं वर्तमान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष इमरती देवी सुमन भी डबरा पहुंची। जहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद जमकर लताड़ा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इमरती देवी ने वर्तमान सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला की शिकायत करते हुए कहा कि शहर में आए दिन चोरी लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। थाना प्रभारी की लापरवाही के चलते आज भी एक व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है वह अपने क्षेत्र के व्यापारियों को इस तरह लूटते नहीं देख सकती चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़ेगा वो करेंगी।
पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को बदलने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि नगर की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। भले ही मेरी सरकार है, लेकिन यदि शीघ्र आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो मैं अपने व्यापारियों के साथ सड़क पर बैठूंगी।
इनका कहना
लूट को ट्रेस करने के लिए आसपास थाने के प्रभारी लगाए हैं, क्राइम ब्रांच की तीन टीमें बनाई हैं। जिन्हें एएसपी ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज देख कर रूट का ट्रैक बनाया गया है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
–अमित सांघी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर।