बता दें कि सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाहा हमेशा विवादों में ही रहते हैं। इनके ऊपर ग्वालियर, व मुरैना धोखाधड़ी सहित अपहरण व मारपीट के मामले भी दर्ज हुए हैं। इससे पहले कल कांग्रेस के दो विधायकों का शराब के नशे में यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था इस मामले में जीआरपी ने एफआईआर भी दर्ज की है।
मुरैना/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के दबंगई के किस्से कम होने का नाम नहीं ले रहे। कल चलती ट्रेन में दो विधायकों द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता और मारपीट का वीडियो वायरल होने का विवाद थमा नहीं था कि आज एक और विधायक का वीडियो वायरल हो गया। इसमें मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस विधायक एक अन्य वाहन बाले को टोल प्लाज़ा पर धमकाते और पीटते दिख रहे हैं।
दरअसल,मुरैना में सुमावली के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की दबंगई सामने आई है। विधायक ने मुरैना के छौंदा टोल प्लाजा पर एक दूसरे व्यक्ति की कार हल्की सी टकराने पर ही उसे गाड़ी से उतारकर सबके सामने पीट दिया। कार मालिक को पीटने का नजारा टोल पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।
जिस समय यह हादसा हो रहा था तथा विधायक कार चालक को पीट रहे थे, उस समय सिविल लाइन थाने की 100 डायल कार वहीं मौजूद थी। लेकिन कार में सवार पुलिसकर्मियों ने विधायक को समझाने या कार चालक को बचाने की कोई कोशिश नहीं की। पुलिस कर्मी चुपचाप वहां से खिसक लिए।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
क्या था पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वाहन से विधायक की कार टकराई थी वह जौरा जा रहा था। वह जब छौंदा टोल प्लाजा पर कार लेकर पहुंचा तो आगे विधायक की कार खड़ी थी। उसकी कार मामूली रुप से विधायक की कार से टकरा गई, उसके बाद विधायक अपना आपा खो बैठे और अपनी कार से उतरे और उस वाहन वाहन चालक को एक तरफ ले गए और उसमें थप्पड़ जड़ दिए।
विधायक द्वारा की गई मारपीट का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया,जो इस समय सोशल मीडिया पर छा रहा है। अब लोग इस वीडियो को देखने के बाद इसे विधायक की दबंगई बता रहे हैं क्योंकि सामने वाले की कार मामूली टकराई थी, इसी बात को लेकर कांग्रेसी विधायक अजब सिंह कुशवाह आक्रोषित हो गए और वे अपनी कार से उतरे और जिस कार ने टक्कर मारी थी उसके चालक को जो कि उसका मालिक था, उसे उतारकर उसको थप्पड़ मारे।
इनका कहना
फरियादी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, इसलिए विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। जहां तक थाने के 100 डायल का वहां होने का सवाल है, उसकी मैं जानकारी लेकर बता सकूंगा।
–प्रवीण चौहान,थाना प्रभारी, सिविल लाइन,मुरैना।