Home Breaking News एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिराज क्रैश,पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान,जांच...

एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिराज क्रैश,पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान,जांच के आदेश

बता दें कि इस घटना से दो साल पहले भिंड जिले में वायुसेना का विमान मिग-21 क्रैश हो गया था। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित थे। उन्होंने समय रहते विमान से इजेक्ट कर लिया था। क्रैश होने के बाद विमान गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास गिरा था।

भिंड/मध्यप्रदेश।

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बबेड़ी गांव में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश हो गया। विमान भिंड के बीहड़ों के खेत में जा गिरा। विमान खेत में गिरते ही जमीन में घुस गया। एयरफोर्स ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि विमान को एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे। वे क्रैश वाली जगह से कुछ दूर घायल अवस्था में मिले। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब 8 बजे की है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार,लोगों ने आसमान में विमान से धुआं निकलता देखा। विमान तेजी से नीचे की ओर आ रहा था। ये देख वहां हड़कंप और अफरा-तफरी मच गई।इस बीच लोगों ने एक पैराशूट भी देखा। पैराशूट पर जवान लटका हुआ था। गांव वालों के मुताबिक, जहां विमान गिरा, वहां गड्ढा हो गया गांववालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं, ग्रामीणों ने पायलट का पैराशूट से उतरते हुए वीडियो भी बनाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि तकनीकी खराबी के आभास होने के बाद विमान के पायलट कैसे पैराशूट से उतर रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद बच्चे खूब शोर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अपने फोन से इसका वीडियो बनाया है।
एसपी मनोज कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना ग्वालियर एयर फोर्स के अफसरों को भी दी गई। वायु सेना की टीम भी भिंड पहुंच रही है।

इनका कहना

एयरफोर्स की तरफ से कहा गया है कि मिराज 2000 विमान ने आज सुबह केंद्रीय क्षेत्र में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आई है। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वीडियो देखें

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

SP ऑफिस में आरक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा:DSP के सामने फाड़ी वर्दी,कहा- पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती,तो वर्दी पहनने का क्या फायदा??

बता दें कि आरक्षक सुल्तान सिंह पूर्व में भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस लाइन से दो महीने पहले डीजल चोरी का आरोप...

सब इंस्पेक्टर का खौफनाक कदम:SI ने पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या की,फिर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

बता दें कि शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि SI ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया।हालांकि...

दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

राजगढ़/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद...

नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा,तीन यात्रियों की मौत,18 घायल

नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश। नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट यात्री बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई खचाखच भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौके...
error: Content is protected !!