HomeNews Headlinesदुःखद:पुलिस ASI ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की,स्टेशन पर हड़कंप मचा

दुःखद:पुलिस ASI ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की,स्टेशन पर हड़कंप मचा

बता दें कि खुदकुशी के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। आखिरी उन्होंने ऐसा क्यों किया। परिजन यह आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि तबियत में सुधार नहीं होने की वजह से वह परेशान चल रहे थे। शायद इसी वजह से उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया हो। परिजनों की शिकायत पर जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



भोपाल/रीवा-मप्र………….


भोपाल के खजूरी थाना में पदस्थ रहे एक एएसआई ने रीवा में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एएसआई ने पारिवारिक विवाद के चलते ये कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर उनका शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ था। उसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। एएसआई ने चिरमिरी रीवा ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है।


क्या है पूरा मामला……………..


प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर सुबह में स्थानीय लोगों ने पहले एक शव पड़ा हुआ देखा, उसके बाद जीआरपी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान एएसआई अनिल शुक्ला पिता लल्लू प्रसाद (45) निवासी ग्राम हिरौल जिला रीवा हाल मुकाम चिरहुला कॉलोनी के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात वह घर से निकले थे जिसके बाद लापता हो गए। उनकी पोस्टिंग भोपाल में थी। एएसआई अनिल शुक्ला का दो महीने पूर्व ही एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से उनकी तबियत खराब थी। एक्सीडेंट के बाद उन्होंने 29 दिसंबर को फिर से ड्यूटी ज्वाइन की थी लेकिन वे पूरी तरह से फिट नहीं थे। इलाज के लिए एएसआई शुक्ला ने फिर से 14 फरवरी को 1 सप्ताह तक की छुट्टी लेकर भोपाल से रीवा आए थे। फिर भी उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रही थी।


Live Share Market :
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!