शामली/उत्तरप्रदेश………..
उत्तरप्रदेश के शामली में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो सिख युवक हाथ में तलवार लेकर यूपी पुलिस को धमकाते नजर आ रहे हैं। विडियो में सिख युवक आरोप लगा रहे हैं कि पुलिसवालों ने उनकी दाढ़ी खींची। घटना का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। दोनों युवकों को थाने ले जाया गया।
क्या है मामला………..
बताया जा रहा है कि विडियो शामली-मुजफ्फरनगर बॉर्डर का है। यहां की कोतवाली क्षेत्र के लाख गांव के पास यह घटना हुई। कहा जा रहा है कि ट्रक लेकर जा रहे दो सिख युवकों के पीछे पुलिस की गाड़ी आ रही थी। पुलिस का आरोप है कि बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी युवकों ने पुलिस की जीप को साइड नहीं दी
सिख युवकों का आरोप है कि जब तक वे पुलिस जीप को साइड देते पुलिसवालों ने उनके ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया। उन्हें जबरन ट्रक के बाहर खींचने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उनकी दाढ़ी पकड़कर खींची। दाढ़ी खींचने से नाराज सिख युवकों ने ट्रक में रखी अपनी तलवार निकाल ली और फिर पुलिस को धमकाने लगे। विडियो में दिख रहा है कि पुलिसवाले और सिख युवक की बहस हो रही थी। इतने में पुलिस युवक की तरफ बढ़ती है तो वह एक पुलिसवाले को धक्का देता है। दूसरा पुलिसवाला उसकी दाढ़ी पकड़ता है तो सिख युवक गुस्से में तिलमिला जाता है। वह कहता है दाढ़ी में हाथ मत लगाना। वह दौड़कर ट्रक में रखी अपनी तलवार निकालता है और पुलिसवालों को धमकता है।
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर मांफी माँगी…………
इस मामले में यूपी पुलिस विभाग ने कार्यवाही करते हुए आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इस प्रकरण की जाँच एसपी रैंक के ऑफिसर से कराई जा रही हैं। पंजाब के सीएम ने भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नाराजगी जाहिर की है।