Home Breaking News मध्यप्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,गरज के साथ बिजली...

मध्यप्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

भोपाल/मध्यप्रदेश।

मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश का दौर जारी है।वही आगे भी इसी तरह झमाझम का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने आज शनिवार को भी 7 जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) की चेतावनी जारी की है ।वही 25 जिलों में बिजली चमकने और गिरने के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार,मौसम विभाग (MP Weather alert) ने आज शनिवार 18 सितंबर 2021 को प्रदेश के सात जिलों राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर और मंदसौर में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। वही पांच संभागों भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल के साथ सिंगरौली और सीधी समेत कुल 25 जिलों में बिजली गिरने और चमकने के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। सभी संभागों के जिलों में कही कही बौछार के आसार है। भारी बारिश को देखते हुए रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 22 में से 7 गेट खोल दिए गए। वही उज्जैन के घाटों का जलस्तर बढ़ने के बाद आसापास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) का पूर्वानुमान है कि उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र कमजाेर पड़ने से उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे लगे पूर्वी राजस्थान पर सक्रिय है। वही बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके प्रभाव से रविवार 19 सितंबर 2021 से एक बार फिर से बारिश की गतिविधियाें में तेजी आने के आसार है। इसके अलावा महीने के आखिरी सप्ताह यानि 25 सितंबर काे भी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से सितंबर माह के अंत तक वर्षा का सिलसिला बना रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल

पिछले 24 घंटाें में शाजापुर में 66, गुना में 40.2, भाेपाल में 26.2, मंडला में 26, रायसेन में 24.6, इंदौर में 17.4, सागर में 16.8, उज्जैन में 16, दतिया में 11.8, ग्वालियर में 11.3, श्यौपुरकला में आठ, रतलाम में पांच, दमाेह में 4.8, सतना में 4.1, रीवा में 3.4, नौगांव में 3.4, खरगाेन में 3.2, उमरिया में 2.4, टीकमगढ़ में दाे, जबलपुर में 1.8, सीधी में1.4, खजुराहाे में 1.4, पचमढ़ी में एक, धार में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई।

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मध्यप्रदेश में IPS अधिकारियों के थोकबंद तबादले,शासन ने आदेश जारी किये,सूची देखें

भोपाल/मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले,मप्र शासन आचार संहिता लगने से पहले प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये...

आत्महत्या:ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारी,मौत

बता दें कि इस घटना को लेकर मृतक आरक्षक के पिता ने थाना प्रभारी पर आरोप भी लगाए हैं। एसपी के समक्ष उनका कहना...

महिला TI के टॉर्चर से परेशान मजदूरों ने,मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु,झूठे केस में फंसाने का आरोप

बता दें की टीआई प्रीति भार्गव पहले भी विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा ग्वालियर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी लूट...

खाकी के दागदार चेहरे:बंदूक की नोक पर पुलिसवालों ने सट्टेबाजों से वसूले 23 लाख रुपए,SI समेत 3 पर FIR,सस्पेंड

बता दें कि ग्वालियर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे सटोरियों से सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने 23 लाख रुपए वसूले थे।...
error: Content is protected !!