Home Breaking News दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

राजगढ़/मध्यप्रदेश।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ASI बाइक सहित पहिए के नीचे दबकर 200 मीटर तक घिसटते चले गए। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस परेड ग्राउंड में उनको अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद शव को परिजन के साथ भिंड में उनके पैतृक गांव भिजवाया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। ASI का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया गया। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज करके ट्रक को जब्त कर लिया गया।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार,घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है। ASI मानसिंह सुठालिया थाने में पदस्थ थे। उनकी राजगढ़ में आयोजित उर्स में ड्यूटी लगी हुई थी। वे बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान ब्यावरा-राजगढ़ रोड पर चौकी ढाणी ढाबे के पास एक ट्रक ने मानसिंह को रौंद दिया। ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। वह राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रहा था।

मानसिंह बाइक सहित ट्रक के पहिए के नीचे घिसटते हुए 200 मीटर दूर चले गया। इतनी देर में आसपास के लोग वहां जुट गए। भीड़ देख ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। हमें वहां खड़े लोगों ने फोन पर सूचना दी।

2020 में हवलदार से ASI बने

मानसिंह के बड़े भाई ने बताया कि हम मूलत: भिंड जिले के रहने वाले हैं। उनकी पोस्टिंग राजगढ़ में थी, इसलिए 25 साल से राजगढ़ में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थे। मानसिंह का जन्म 1974 में हुआ था। 1995 में पुलिस में भर्ती हुए। 5 मार्च 2020 में वह हवलदार से ASI बने। प्रमोशन के वक्त उनकी पोस्टिंग राजगढ़ के खिलचीपुर थाने में थी। मानसिंह के उनके तीन बच्चे हैं। उनकी पत्नी कलावती की कैंसर के कारण 2019 में मौत हो गई थी।

शहीद जवान को अंतिम सलामी देते पुलिसकर्मी

घटनास्थल पर दम तोड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ASI को जोरदार टक्कर मार दी। घटना पर मौजूद लोगों ने मानसिंह को बाहर निकाला। जब तक लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही ASI ने दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया। अफरा-तफरी का फायदा उठाकर ड्राइवर भाग निकला।

इनका कहना

प्रभारी एसपी राजगढ़ और डीआईजी, ग्रामीण भोपाल अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि मानसिंह जाबांज और मेहनती अधिकारी थे। पीड़ित परिवार को 1 लाख का चेक दिया है। साथ ही शहीद का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने महकमे को पत्र लिखा है। उर्स कमेटी ने भी सहायता राशि देने की बात कही है।

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

SP ऑफिस में आरक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा:DSP के सामने फाड़ी वर्दी,कहा- पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती,तो वर्दी पहनने का क्या फायदा??

बता दें कि आरक्षक सुल्तान सिंह पूर्व में भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस लाइन से दो महीने पहले डीजल चोरी का आरोप...

सब इंस्पेक्टर का खौफनाक कदम:SI ने पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या की,फिर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

बता दें कि शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि SI ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया।हालांकि...

दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

राजगढ़/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद...

नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा,तीन यात्रियों की मौत,18 घायल

नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश। नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट यात्री बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई खचाखच भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौके...
error: Content is protected !!