बता दें इससे पहले झांसी रोड थाने में 29 अक्टूबर 2022 को एक आरोपी के साथ थाने के पुलिस वालों ने बड़ी बेरहमी से मारपीट की थी। जिस पर आरोपी के परिजनों ने थाने पर काफी हंगामा भी किया था। मामले में ग्वालियर SSP ने जांच के बाद एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच करने के आदेश दिए थे।
ग्वालियर/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक थाना विवादों से घिरता नज़र आ रहा है। आए दिन घटित होती घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे विवादों का इस थाने से,! चोली-दामन! का साथ हो जिसका प्रमुख कारण यहां बरसों से जमा थाने का स्टाफ नजर आ रहा है। सांठगांठ का खेल भी बड़े स्तर पर चल रहा है।
बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक पुलिसकर्मियों द्वारा आमजन के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।
जिसे लेकर कांग्रेसियों द्वारा भी विरोध करते हुए पुलिस कप्तान को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए जा चुके हैं।
पुलिस कप्तान द्वारा सर्जरी के माध्यम से ही आमजन के साथ घटित होने वाली इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
ताजे मामले में कॉन्स्टेबल द्वारा शिकायत करने आए फरियादी के साथ धक्का-मुक्की गाली-गलौज और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फरियादी किसी मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा था, जिस पर पुलिसकर्मी इतना भड़क गया कि फरियादी के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। वह उसे थाने से भागने लगा, जब उसने विरोध किया तो थप्पड़ जड़ दिया।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,ग्वालियर के झांसी रोड थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल रामकेश गुर्जर ने फरियादी के साथ गाली गलौज,धक्का-मुक्की और मारपीट की है। नाका चंद्रबनी के चौबे के बाड़े में रहने वाले अतुल चौबे किसी मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। जिस पर पुलिसकर्मी रामकेश गुर्जर नाराज हो गया और फरियादी अतुल चौबे से गाली-गलौज कर धक्का देकर थाने से भागने लगा। अतुल ने विरोध किया तो रामकेश इतना भड़क गया कि उसने थप्पड़ मार दिया।
इनका कहना
झांसी रोड थाने के एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया का कहना है कि मीडिया के माध्यम से पुलिसकर्मी द्वारा फरियादी के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।