भांडेर/दतिया/मप्र।
मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक अनूठा नजारा सामने आया है जहां देश भक्ति के गानों पर जाम टकराते हुए और शराब पार्टी करते हुए पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, दतिया जिले के भांडेर थाना एक बार फिर सुर्खियों में है जहाँ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें थाने प्रांगण में खुलेआम देश भक्ति के गानों पर जाम टकराए जा रहे हैं और शराब पार्टी मनाई जा रही है। वीडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है।
जो थाने की मर्यादा को तार-तार कर रहा है।
थाने के अनुशासन और मर्यादा को तार-तार करती ये पार्टी किसके संरक्षण में चल रही है इसका पता नहीं लग सका है लेकिन यह वीडियो पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
आगे अब इस वीडियो में क्या कार्रवाई होती है यह तो जांच का विषय है।