बता दें कि नेताजी महिला अधिकारी से बदतमीजी कर रहे हैं वो आलोट नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र हैं।
दफ्तर में घुसकर तहसीलदार से कहा- ‘बीजेपी की चमचागिरी बंद करो, सरकार आती जाती रहती है नौकरी चलती रहेगी..कहीं से भी खोद कर निकाल लाउंगा’
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिले के अधिकारी कर्मचारियों में आक्रोश है।
रतलाम/मध्यप्रदेश।
रतलाम जिले में एक नेताजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेताजी सामने बैठी महिला अधिकारी से बदतमीजी करते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं नेताजी महिला अधिकारी से ये तक कहते हैं कि जब शासन बदलेगा तो आपको कहीं से खोदकर निकाल लाऊंगा। दरअसल,रतलाम जिले के जावरा विधानसभा की पिपलोदा तहसील की महिला तहसीलदार (Tahsildar) के साथ एक नेता पुत्र का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिला अधिकारी से बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। किरण बरबड़े नाम की तहसीलदार इन नेताजी को सलीके से बात करने की समझाइश दे रही है। लेकिन नेता पुत्र हैं कि वह लगातार उनसे डिटेल मांगते जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,नेताजी महिला तहसीलदार किरण बरबड़े से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं उनका नाम वीरेन्द्र सिंह सोलंकी है। जिनके पिता आलोट नगर पालिका के पूर्व पार्षद हैं और जिला पंचायत उपाध्यक्ष व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वायरल वीडियो में वीरेन्द्र सिंह सोलंकी महिला तहसीलदार के साथ एक दफ्तर में बैठे नजर आ रहे हैं और बातचीत के दौरान वो तहसीलदार किरण बरबड़े से कहते हैं तहसीलदार बनने से पहले आप एक आम आदमी थीं।
और सुनिए ये सरकार बीजेपी की जिंदगी भर नहीं रहेगी
नौकरी बची है 10–20 साल की खोद के ले लाएंगे कहीं से भी हम। ये चमचागिरी का तरीका बदल लो, आपके नाम पर यहां बीजेपी अध्यक्ष दलाली कर रहे हैं। यहां कांग्रेस के लोग आकर परेशान हो रहे हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बीच तहसीलदार किरण बरबड़े बड़ी ही सज्जनता से नेताजी से सर सर कहते हुए सुनाई पड़ रही हैं। इस बदतमीजी के वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे रतलाम जिले में अधिकारियों में आक्रोश है और जल्द कोई कार्रवाई की जा सकती है।