नई दिल्ली।
देश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम शुक्रवार को जारी होगा। बीते 13 सितंबर को मेडिकल में दाखिले के लिए 14.37 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसके नतीजे घोषित होने पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे।
नीट 2020(NEET 2020) की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। नीट परीक्षा के उम्मीदवारों के परिणामों की घोषणा आज 16 अक्टूबर को कर दी जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी थी। निशंक ने अपने ट्वीट में कहा था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) नीट यूजी 2020 परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा मैं सफल विद्यार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस(MBBS) और बीडीएस(BDS) कोर्स में दाखिला मिलेगा। जिसके लिए नीट काउंसिलिंग आयोजित करने को लेकर स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। वही परीक्षार्थी स्टेट कोटा की 85 फीसद और ऑल इंडिया की 15 फीसद सीटों के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।
कैसें करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ntaneet.nic.in पर जाएं।
इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नीट एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट करें।
नीट 2020 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।