ग्वालियर/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस अफसरों को भी निशाना बनाने से नही चूक रहें हैं। दरअसल,कंपू थाना क्षेत्र के तहत शुक्रवार रात करीब 11 बजे निजी काम से आए दतिया में पदस्थ एक पुलिस अफसर से तीन युवकों ने झूमाझटकी कर मोबाइल छीन लिया। घटना का पता चलते कंपू पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में युवक पकड़े गए और उन्होंने माफी मांग कर मोबाइल वापस कर दिया। पुलिस अफसर ने भी रिपोर्ट इसलिए नहीं लिखाई, क्योंकि उसकी व महकमे की बदनामी होती।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,दतिया के कोतवाली थाना प्रभारी रत्नेश यादव शुक्रवार रात को अपने निजी काम से कंपू क्षेत्र में आये थे। वह जब कंपू थानांतर्गत तीन युवकों ने रात करीब 11 बजे उन्हें रोक लिया और झूमाझटकी करते हुए मोबाइल छीन लिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस अफसर ने संबंधित थानों को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और तलाश करने पर तीनों युवकों को दबोच लिया। युवकों ने तुरंत माफी मांगते हुए मोबाइल वापस कर दिया। चूंकि युवकों ने पुलिस अफसर से मोबाइल छीना था। यह बात पुलिस व उस अफसर के लिए बदनामी वाली थी। इसलिए अफसर ने पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं कराया। चूंकि पुलिस अफसर ने मामला दर्ज नहीं कराया, इसलिए संबंधित थाना पुलिस ने भी कोई एक्शन नहीं लिया।
एसपी ने कंपू थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया
हालांकि घटना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने कंपू थाना प्रभारी अनीता मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया गया है। जारी आदेश में घटना का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि
दिनांक 15-16 जनवरी 2021 को रात्रि में दतिया कोतवाली थाना प्रभारी रत्नेश यादव के साथ कुछ लोगों ने मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस थाना प्रभारी कंपू अनीता मिश्रा द्वारा लापरवाही पूर्वक संज्ञान लेने व विधि संगत कार्यवाही न करने तथा अधिकारियों को संज्ञान में ना लाकर पदीय कर्तव्यों की अनदेखी कर भारी लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने तत्काल प्रभाव से कंपू थाने से हटाकर लाइन सम्बद्ध किया है।
परिजनों की शिकायत पर एसपी ने संज्ञान लिया
टीआई के साथ हुई लूट की सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए टीआई कंपू अनीता मिश्रा ने घेराबंदी कर मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पकड़ लिया लेकिन उन्होंने अपने महकमे के अफसर के साथ हुई घटना के चलते कानून को नजरंदाज किया और आरोपी युवक को टीआई दतिया रत्नेश यादव को ही सौंप दिया। बताया जाता है कि दतिया कोतवाली टीआई युवक को अपने साथ दतिया ले गए और वहाँ उसके उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बंद कर दिया।
युवक को बंद किये जाने के बाद परिजनों ने एसपी से शिकायत की कि जब घटना ग्वालियर की है तो दतिया में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कैसे हो सकती है। इस पूरे मामले को ग्वालियर एसपी अमित सांघी मे गंभीरता से लिया और टीआई कंपू अनीता मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया। एसपी ने पूरे मामले की जांच सीएसपी इंदरगंज को सौंपकर 7 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिये हैं।