Home Breaking News सत्ता के हाथ वर्दी तक पहुँचे:BJP नेता की गुंडागर्दी,बीच सड़क पर पुलिसकर्मी...

सत्ता के हाथ वर्दी तक पहुँचे:BJP नेता की गुंडागर्दी,बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से मारपीट,वर्दी फाड़ी

बता दें कि दोनों आरोपी कार से आए थे और ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक भदौरिया को ठुल्ला कहकर संबोधित किया, गालीगलौज और मारपीट भी की। गौरतलब है कि जिले में पूर्व में भी पुलिस के साथ अभद्रता व मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आरक्षक रामेंद्र भदोरिया की रिपोर्ट पर आरोपी संजय उर्फ गुड्डा पिता मदनलाल सोनी निवासी नयापुरा व सुमित पिता अशोक कटारिया निवासी तुकोगंज रोड के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


देवास/मध्यप्रदेश।

मध्यप्रदेश के देवास जिले से शुक्रवार देर रात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
दरअसल,एबी रोड पर भगवती सराय के सामने दो लोगों ने पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। बचने के लिए पुलिसकर्मी ने अपने वायरलेस सेट से मैसेज किए, जिसके बाद थाने से बल पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया। मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपित भाजपा नेता है और एक विधायक का समर्थक बताया जा रहा है। वहीं,इस मारपीट की घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुड्डा सोनी देवास जिले की हाटपीपल्या विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक बीजेपी विधायक मनोज चौधरी का करीबी है। मामले की जानकारी मिलने पर विधायक के भाई बलराम चौधरी भी नाहर दरवाजा पुलिस थाने पहुंच गए थे। यहां मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने कहा गुड्डा सोनी के लिए थाने आया हूं, छोटी-मोटी बात है। आपको किसने कहा कि मारपीट की।

क्या है पूरा मामला

बीजेपी नेता

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आरक्षक ने बताया कि रात में ड्यूटी खत्म करके कार से घर जा रहा था। पास से ही संजय सोनी अपने साथी के साथ कार लेकर गुजरा। उसने मेरी गाड़ी ओवरटेक किया। भाेपाल चाैराहे पर गाड़ी बराबरी में आते ही गालियां देनी शुरू कर दी। बोला- कैसे गाड़ी चला रहा है। मैंने कहा- क्या हाे गया। इस पर वे बाेला- गाड़ी साइड में लगा। मैंने भागवती सराय के पास गाड़ी साइड में लगा दी। गाड़ी से संजय साेनी गाड़ी से निकला और मेरी काॅलर पकड़कर गाड़ी से बाहर खींच लिया। उसने गाली देनी शुरू कर दी। इसी दाैरान उसका साथी सुमित पीछे से आया और थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मेरी वर्दी फाड़ दिए और लात-घूसे बरसाने लगे। उन्होंने मुझे नोचा भी। उन्होंने मेरे साथ जमकर मारपीट की। मैंने तत्काल सेट की मदद से थाने में सूचना दी। इसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मैं अपनी कार से जा रहा था, जबकि दूसरी गाड़ी संजय सोनी की थी। इन लोगों ने खूब शराब पी रखी थी।

दर्ज एफआइआर में आरक्षक रामेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया

पीड़ित कॉन्स्टेबल

पुलिस थाना नाहर दरवाजा में दर्ज एफआइआर में आरक्षक रामेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि वे थाना नाहर दरवाजा देवास पर आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। भदौरिया ने बताया मेरी ड्यूटी डालय 100 एफआरवी 17 पर है। रात्रि करीब 8.10 बजे भोपाल चौराहा के पास भगवती सराय के सामने एबी रोड़ पर पहुंचे कि तभी मेरे पीछे से भोपाल चौराहा तरफ से फोर व्हीलर कार से गुड्डा सोनी आए। गुड्डा सोनी कार चला रहे थे और साथ में सुमित कटारिया बैठा था। आरोपित ने गाड़ी में से अभद्रता की। जब गाड़ी रोकी तो संजय उर्फ गुड्डा सोनी व सुमीत कटारिया कार से उतरकर आए और गाली गलौच की।

पीड़ित कॉन्स्टेबल

संदीप कटारिया ने मुझे थप्पड़ से मारपीट की, जिससे गाल पर चोट लगी तथा सोनी गर्दन पर झूम गया। मेरे साथ झूमाझटकी कर मेरी वर्दी के सोलडर, कालर तथा जेब फाड़ दिए। दोनों ने फिर मेरे साथ लात घूसों से भी मारपीट की, जिससे गाल, गर्दन व शरीर पर भी चोट लगी। इसी दौरान आरक्षक ने सेट पर काल कर सूचना भी दी। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

इनका कहना

मामले में एएसपी मंजीतसिंह चावला ने बताया कि आरक्षक ड्यूटी पर जा रहा था, तभी कुछ विवाद हुआ है। फिलहाल जांच चल रही है। कुछ वीडियो भी आए है, उसकी प्रमाणिकता जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो देखें

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

SP ऑफिस में आरक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा:DSP के सामने फाड़ी वर्दी,कहा- पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती,तो वर्दी पहनने का क्या फायदा??

बता दें कि आरक्षक सुल्तान सिंह पूर्व में भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस लाइन से दो महीने पहले डीजल चोरी का आरोप...

सब इंस्पेक्टर का खौफनाक कदम:SI ने पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या की,फिर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

बता दें कि शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि SI ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया।हालांकि...

दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

राजगढ़/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद...

नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा,तीन यात्रियों की मौत,18 घायल

नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश। नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट यात्री बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई खचाखच भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौके...
error: Content is protected !!