बता दें कि दोनों आरोपी कार से आए थे और ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक भदौरिया को ठुल्ला कहकर संबोधित किया, गालीगलौज और मारपीट भी की। गौरतलब है कि जिले में पूर्व में भी पुलिस के साथ अभद्रता व मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आरक्षक रामेंद्र भदोरिया की रिपोर्ट पर आरोपी संजय उर्फ गुड्डा पिता मदनलाल सोनी निवासी नयापुरा व सुमित पिता अशोक कटारिया निवासी तुकोगंज रोड के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
देवास/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के देवास जिले से शुक्रवार देर रात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
दरअसल,एबी रोड पर भगवती सराय के सामने दो लोगों ने पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। बचने के लिए पुलिसकर्मी ने अपने वायरलेस सेट से मैसेज किए, जिसके बाद थाने से बल पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया। मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपित भाजपा नेता है और एक विधायक का समर्थक बताया जा रहा है। वहीं,इस मारपीट की घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुड्डा सोनी देवास जिले की हाटपीपल्या विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक बीजेपी विधायक मनोज चौधरी का करीबी है। मामले की जानकारी मिलने पर विधायक के भाई बलराम चौधरी भी नाहर दरवाजा पुलिस थाने पहुंच गए थे। यहां मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने कहा गुड्डा सोनी के लिए थाने आया हूं, छोटी-मोटी बात है। आपको किसने कहा कि मारपीट की।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,आरक्षक ने बताया कि रात में ड्यूटी खत्म करके कार से घर जा रहा था। पास से ही संजय सोनी अपने साथी के साथ कार लेकर गुजरा। उसने मेरी गाड़ी ओवरटेक किया। भाेपाल चाैराहे पर गाड़ी बराबरी में आते ही गालियां देनी शुरू कर दी। बोला- कैसे गाड़ी चला रहा है। मैंने कहा- क्या हाे गया। इस पर वे बाेला- गाड़ी साइड में लगा। मैंने भागवती सराय के पास गाड़ी साइड में लगा दी। गाड़ी से संजय साेनी गाड़ी से निकला और मेरी काॅलर पकड़कर गाड़ी से बाहर खींच लिया। उसने गाली देनी शुरू कर दी। इसी दाैरान उसका साथी सुमित पीछे से आया और थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मेरी वर्दी फाड़ दिए और लात-घूसे बरसाने लगे। उन्होंने मुझे नोचा भी। उन्होंने मेरे साथ जमकर मारपीट की। मैंने तत्काल सेट की मदद से थाने में सूचना दी। इसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मैं अपनी कार से जा रहा था, जबकि दूसरी गाड़ी संजय सोनी की थी। इन लोगों ने खूब शराब पी रखी थी।
दर्ज एफआइआर में आरक्षक रामेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया
पुलिस थाना नाहर दरवाजा में दर्ज एफआइआर में आरक्षक रामेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि वे थाना नाहर दरवाजा देवास पर आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। भदौरिया ने बताया मेरी ड्यूटी डालय 100 एफआरवी 17 पर है। रात्रि करीब 8.10 बजे भोपाल चौराहा के पास भगवती सराय के सामने एबी रोड़ पर पहुंचे कि तभी मेरे पीछे से भोपाल चौराहा तरफ से फोर व्हीलर कार से गुड्डा सोनी आए। गुड्डा सोनी कार चला रहे थे और साथ में सुमित कटारिया बैठा था। आरोपित ने गाड़ी में से अभद्रता की। जब गाड़ी रोकी तो संजय उर्फ गुड्डा सोनी व सुमीत कटारिया कार से उतरकर आए और गाली गलौच की।
संदीप कटारिया ने मुझे थप्पड़ से मारपीट की, जिससे गाल पर चोट लगी तथा सोनी गर्दन पर झूम गया। मेरे साथ झूमाझटकी कर मेरी वर्दी के सोलडर, कालर तथा जेब फाड़ दिए। दोनों ने फिर मेरे साथ लात घूसों से भी मारपीट की, जिससे गाल, गर्दन व शरीर पर भी चोट लगी। इसी दौरान आरक्षक ने सेट पर काल कर सूचना भी दी। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
इनका कहना
मामले में एएसपी मंजीतसिंह चावला ने बताया कि आरक्षक ड्यूटी पर जा रहा था, तभी कुछ विवाद हुआ है। फिलहाल जांच चल रही है। कुछ वीडियो भी आए है, उसकी प्रमाणिकता जांचकर कार्रवाई की जाएगी।