Home Breaking News लोकायुक्त ने वन रक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों...

लोकायुक्त ने वन रक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

शिवपुरी/मध्यप्रदेश।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र के एक वन कर्मी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दरअसल,वन आरक्षक (forest guard) गिर्राज धाकड़ को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि वन आरक्षक गिर्राज ने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी जिसकी पहली किश्त देने आवेदक लोकायुक्त की टीम के साथ पहुंचा था। संभागीय लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार,बदरवास वनविभाग के अगरा गांव के रहने वाले मुनेश धाकड़ ने बताया कि वह अगरा गांव में करीब 35 से 40 बीघा वन भूमि का कब्जा धारी है, उसकी जमीन पर फसल खड़ी हुई है। अगरा वन क्षेत्र के वीट गार्ड गिर्राज धाकड़ ने फसल उजाड़ने से बचाने के लिए लीज रिन्यूअल के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग की थी। वनकर्मी गिर्राज धाकड़ से 40 हजार रुपए न देते हुए 20 हजार रुपए में मामला तय हो गया था। आज वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को पैसे देने की तारीख तय हुई थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में 31 जनवरी को दर्ज करा दी गई थी। और आज लोकायुक्त की टीम ने वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को ग्राम ऐनवारा के पास युवराज होटल पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

इनका कहना

वन कर्मी गिर्राज धाकड़ ने मुनेश धाकड़ से लीज रिन्यूअल के नाम से 40 हजार रुपए की मांग की गई थी। 20 हजार रुपए में देने की बात मुनेश ने की थी। ऑडियो टेप सहित मुनेश ने रिश्वत की मांग की शिकायत 31 जनवरी को लोकायुक्त ग्वालियर में कराई थी। आज वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

–राघवेंद्र ऋषीश्वर,डीएसपी लोकायुक्त।

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

SP ऑफिस में आरक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा:DSP के सामने फाड़ी वर्दी,कहा- पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती,तो वर्दी पहनने का क्या फायदा??

बता दें कि आरक्षक सुल्तान सिंह पूर्व में भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस लाइन से दो महीने पहले डीजल चोरी का आरोप...

सब इंस्पेक्टर का खौफनाक कदम:SI ने पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या की,फिर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

बता दें कि शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि SI ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया।हालांकि...

दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

राजगढ़/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद...

नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा,तीन यात्रियों की मौत,18 घायल

नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश। नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट यात्री बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई खचाखच भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौके...
error: Content is protected !!