ग्वालियर/मध्यप्रदेश…………
कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं भितरवार से विधायक लाखन सिंह यादव ने एक आरटीआई कार्यकर्ता को फोन पर धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्ता गौरीशंकर राजपूत ने पूर्व मंत्री लाखन सिंह के कथित कार्यकर्ता द्वारा फर्जी जाति प्रमाण-पत्र लगाने का खुलासा किया था।
क्या है पूरा मामला…………
प्राप्त जानकारी के अनुसार,डबरा निवासी सीताराम केवट जिन्होंने शिक्षा विभाग में नौकरी का आवेदन करते समय फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र बनवाया था। आरटीआई कार्यकर्ता गौरी शंकर ने जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी निकाली तो सीताराम ने उन्हें पूर्व मंत्री लाखन सिंह का नाम लेकर फोन पर धमकी दी। यही नहीं जब गौरीशंकर राजपूत ने इतने पर भी नहीं मानें तो खुद पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने फोन करके गौरीशंकर को धमकाते हुए कहा कि क्यों दुश्मनी मोल ले रहे हो। देश में ऐसे काम चल रहे हैं तो तुम क्यों इसमें इंट्रेस्ट ले रहे हो। सोशल मीडिया में जारी ऑडियो में पूर्व मंत्री साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि तू मीडिया बुलाकर पूरी ताकत लगा लेना, फांसी करवा देना। गौरीशंकर राजपूत ने पूर्व मंत्री लाखन सिंह और उनके कार्यकर्ताओं से अपनी जान को खतरा बताया है।