Home Breaking News बड़ी कामयाबी:अंतर्राज्यीय हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश,15 करोड़ से अधिक के मोबाइल...

बड़ी कामयाबी:अंतर्राज्यीय हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश,15 करोड़ से अधिक के मोबाइल फोन जप्त

♠पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय लूट का बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 करोड़ के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों ने अलग-अलग राज्यों में मोबाइल कंटेनर की लूट की थी।
♠करोड़ों की मोबाइल डकैती के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश महाराष्ट्र का साफ्टवेयर इंजीनियर राम गाड़े है मास्टरमाइंड
♠एक दर्जन बदमाश नामजद,मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार।
♠हाइवे पर ट्रक लूट कर देते थे वारदात को अंजाम
♠दो वारदातें देवास जिले के टोंक खुर्द थाना क्षेत्र में हुई थी।

देवास/मध्यप्रदेश।

मध्यप्रदेश के देवास और आंध्रप्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल डकैती करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन वारदातों के मास्टरमाइंड सहित गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक दर्जन बदमाशों को नामजद किया है। पुलिस ने इंदौर, भोपाल, मुंबई और पुणे के कई स्थानों पर दबिश देकर 15 करोड़ के मोबाइल दो आयशर, दो ट्रक, एक कार और 4 बाइक जप्त की है। इन वारदातों का मास्टरमाइंड महाराष्ट्र का राम गाड़े सॉफ्टवेयर इंजीनयर है, जो मोबाइलों का आईएमइआई नंबर बदलकर मोबाइलों को ठिकाने लगाने का काम करता था। मोबाइल की सप्लाई देश के बड़े शहरों सहित नेपाल और बांग्लादेश तक की जाती थी।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

क्या है पूरा मामला

बरामद मोबाइल

प्राप्त जानकारी के अनुसार,देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर और देवास जिले के आगरा रोड हाईवे पर ठाकुर से मोबाइल लूट की घटनाएं हुई थी। जिन्हें लेकर आंध्र प्रदेश की पुलिस करीब 1 महीने पहले देवास आई थी। देवास के कंजरो इन वारदातों में हाथ होने का सुराग लगा था। आंध्र प्रदेश के चित्तूर और देवास पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और टोंक खुर्द तथा धानी घाटी कंजर डेरों पर लगातार दबिश दी गई। करीब 1 महीने की मशक्कत के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और वारदात का मुख्य सरगना राम गाड़े निवासी बीड़ पुणे और धानी घाटी कंजर डेरे का रहने वाला अंकित झाँझा पिता राजाबाबू झाँझा और चिड़ावद निवासी रोहित पिता भूरिया झाला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मुंबई, पुणे, इंदौर और भोपाल से 15 करोड़ रुपए के एमआई सहित कुछ ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो आईसर मिनी ट्रक दो ट्रक एक कार और 4 बाइक भी जप्त की है। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन बदमाशों को नामजद करने में सफलता पाई है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शेष नौ आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

बरामद मोबाइल

सॉफ्टवेयर इंजीनियर है गिरोह का मास्टरमाइंड

पूरे मामले का खुलासा देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में किया और मामले की पूरी जानकारी मीडिया के सामने रखते हुए बताया कि इन वारदातों का मास्टरमाइंड राम गाड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसके तार देश के बड़े शहरों सहित नेपाल और बांग्लादेश में भी जुड़े हैं। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई गई है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसपी हेड क्वार्टर किरण शर्मा के नेतृत्व में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, विजया गंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन साइबर सेल आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर, उप निरीक्षक कुसुम गोयल, आरक्षक आलोक चंदेल, राकेश गुर्जर, संजय मालवीय, विशाल हाड़ा, सुभाष बोड़ाना, जितेंद्र गोस्वामी, यशवंत सिंह तोमर, शिव कुमार, महेंद्र राव, और सैनिक भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही। सफलतम कार्रवाई के लिए इस पुलिस टीम को अवार्ड देने की घोषणा भी पुलिस अधीक्षक ने की है।

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

SP ऑफिस में आरक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा:DSP के सामने फाड़ी वर्दी,कहा- पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती,तो वर्दी पहनने का क्या फायदा??

बता दें कि आरक्षक सुल्तान सिंह पूर्व में भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस लाइन से दो महीने पहले डीजल चोरी का आरोप...

सब इंस्पेक्टर का खौफनाक कदम:SI ने पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या की,फिर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

बता दें कि शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि SI ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया।हालांकि...

दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

राजगढ़/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद...

नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा,तीन यात्रियों की मौत,18 घायल

नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश। नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट यात्री बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई खचाखच भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौके...
error: Content is protected !!