बता दें कि ये लोग उत्तर प्रदेश के इटावा और मैनपुरी से स्मैक ला रहे थे, फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे इनके अन्य सरगनाओं के बार में भी जानकारी हासिल हो सकती है। यह कार्यवाही क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा की गई है।
ग्वालियर/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नशे की तस्करी कर रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनके पास ने पुलिस ने 2 किलो 100 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इतनी स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 10 लाख रुपए के लगभग है। एसपी अमित सांघी ने बताया कि जब इनसे पूछताछ की गई तो तस्करों ने बताया कि ये उत्तर प्रदेश के इटावा और मैनपुरी से स्मैक लाकर ग्वालियर,भिंड, मुरैना, झांसी, दतिया और धौलपुर आदि जगह सप्लाई करते थे। पुलिस पकड़े गए तस्करों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में स्मैक की बड़ी खेप की सप्लाई होने वाली है। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर, डीएसपी विजय भदौरिया और डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर को अलग अलग टीम बनाकर तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिये गए। टीआई क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता ने अपनी टीम को मुखबिर के बताये स्थान के आसपास लगाया है। एक टीम ने भिंड रोड पर टोल प्लाजा के पास 4 तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी में चारों के पास से एक किलो स्मैक और दो मोटर साइकिल बरामद की। क्राइम ब्रांच ने जब तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने दो जगह स्मैक सप्लाई की है। दूसरी टीम को तत्काल आरोपियों द्वारा बताये स्थान पर भेजा और तिघरा रोड पर बिजली घर के पास से दो और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की तलाशी लेने पर 600 ग्राम स्मैक और एक मोटर साइकिल बरामद की। तस्करों ने बताया कि दो और तस्कर सप्लाई के लिए न्यू कलेक्ट्रेट के पास गए हैं। पुलिस ने तत्काल कलेक्ट्रेट के पीछे टीम भेजी वहाँ दो तस्कर पुलिस ने पकड़े इनके कब्जे से 500 ग्राम स्मैक और एक्टिवा बरामद की।