-
कॉन्सटेबल के 49,568 पदों पर भर्ती होनी है
-
इन पदों पर 19 नवंबर से आवेदन शुरू होंंगे
-
आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर है
लखनऊ/उत्तरप्रदेश…………
पुलिस में सिपाहियों के लिए एक बार फिर बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 49,568 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, आज से दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन को केवल 8 दिसंबर तक का ही मौका है। बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बीते 1 साल के अंदर इतने बड़े पैमाने पर यह दूसरी भर्ती शुरू की है। 16 नवंबर को इसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in जारी किया गया था। कुल 49568 पदों में से 31360 पोस्ट सिटिजन पुलिस के हैं। वहीं, शेष 18208 पोस्ट सशस्त्र पुलिस बल के हैं। कॉस्टेबल पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियोंं की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। साथ ही उम्र सीमा 18 से 22 साल के बीच निर्धारित है।
कैसे करें आवेदन…………
बता दें कि 19 नवंबर से सिपाहियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट से होने वाले ऑनलाइन आवेदन को 8 दिसंबर तक स्वीकार किया जाएगा, जिसके लिए ₹400 की फीस रखी गई है। उल्लेखनीय है आगामी 8 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार होने के बाद 300 नंबर की लिखित परीक्षा होगी और जिसके बाद शारीरिक परीक्षा के बाद सिपाहियों का चयन किया जाएगा। मालूम हो, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बीते 1 साल के अंदर इतने बड़े पैमाने पर यह दूसरी भर्ती शुरू की है।