“बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित एक पार्क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिम की एक मशीन खुद बिना किसी शख्स की मौजूदगी के चल रही है वीडियो में साफ दिख रहा है कि मशीन कांशीराम पार्क के अंदर लगी हुई है, मशीन को कोई चला भी नहीं रहा है”
झाँसी/उत्तरप्रदेश…………..
उत्तरप्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले में एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीपरी बाजार के कांशीराम पार्क में बिना किसी शख्स की मौजूदगी के जिम की मशीनें चलती दिख रही हैं। इस मशीन को कौन चला रहा है, इसे देखकर हर कोई हैरान परेशान है। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई………….
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पार्क में यह कसरत का झूला है, जो ज्यादा ग्रीस डाल देने पर कुछ देर तक अपने आप ही चलता है। झांसी पुलिस ने इस वीडियो का सच सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। झांसी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए ट्वीट में लिखा गया है, 'इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है। किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। पुलिस ने जांच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया है। पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है। भूत की बात अफवाह है।
उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारी ने भी वायरल वीडियो का सच बताया………..
उत्तर प्रदेश के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए इसका सच बताया है। झांसी पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कोई भूतिया झूला नहीं है। Rahul Srivastava ने अपने वेरिफाइड हैंडल से यह विडियो ट्वीट किया। उन्होंने सोशल मीडिया यूज़र्स के दावों पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘fitness freak ghost? झांसी पुलिस को ओपन जिम में एक भूत के एक्सरसाइज़ करने की टिप मिली। टीम वहां पहुंची और थोड़ी ही देर में असली भूतों यानी कि कुछ शरारती लोगों का पता लगा जिन्होंने हिलती जिम मशीन का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। इन शरारती लोगों का ‘डरावने’ लॉकअप में जल्द स्वागत किया जाएगा।’ उन्होंने इस ट्वीट के साथ #NoHostForGhost हैशटैग भी इस्तेमाल किया।
#GhostVideo-II#NoHostForGhost#PolicingTheGhost
#FakeNews
#FakeNewsAlert
#JhansiVideo
#JhansiPolice #SayNoToFakeNews #Ghostbusters
#Ghosts #ghoststories #Jhansi #Police https://t.co/tt7AtYiUxp pic.twitter.com/Y3dH2qqioQ— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) June 13, 2020
झाँसी पुलिस ने ट्वीट करके वायरल वीडियो की सच्चाई बताई………….
राहुल श्रीवास्तव के इस ट्वीट को ही कोट करते हुए झांसी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है। किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने जांच की और झूले को हिलाकर उसका विडियो बनाया। पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है। भूत की बात अफ़वाह है।
इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है।किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।पुलिस ने जाँच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया है।पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है।भूत की बात अफ़वाह है #FakeNewsAlert https://t.co/5uWjpJcvO8 pic.twitter.com/KiiwbyDVQ8
— Jhansi Police (@jhansipolice) June 13, 2020
तेजी से वायरल हो रहे वीडियो जिसमें झूला अपने आप झूलता हुआ दिखाई दे रहा है, सत्यता की जाँच @COCityjhansi द्वारा मौके पर जाकर की गयी तो झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ समय तक हिलता रहता है। आप सभी से अपील है कि भूत आदि होने की अफ़वाह न फैलाएं #FakeNewsAlert pic.twitter.com/kvqpQCMCSv
— Jhansi Police (@jhansipolice) June 13, 2020