“बता दें कि फतेहगढ़ में इनका फॉर्म हाउस हैं मुख्य आरोपी और इसका भाई दबंग है और इस इलाके में इनका काफी आतंक बताया जाता है”
गुना/मध्यप्रदेश……………..
मध्यप्रदेश के गुना जिलें के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के कर्राखेड़ा गांव में लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट व वर्दी फाड़ने वाले फरार तीन आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है।
बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपी राजस्थान की ओर भाग गए। 14 अप्रैल को कुछ पुलिसकर्मी गांव में गश्त कर रहे थे। वहां उन्होंने भीड़ लगाए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी। इस पर आरोपी चंद्रभान सिंह पुत्र भंवर सिंह सिसौदिया उसका भाई कुलदीप सिंह सिसौदिया और लक्ष्मण बंजारा ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी गई। सभी आरोपियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
क्या है पूरा मामला……………
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा विभिन्न अपराधों में तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने 5-5 हजार रूपये राशि के इनाम घोषित किए गए हैं। इस आशय की जारी उद्घोषणा में उन्होंने ग्राम वघूरिया थाना फतेहगढ जिला गुना के लालू उर्फ चन्द्रभान सिंह पुत्र भंवर सिंह सिसोदिया, कुलदीप उर्फ पप्पू पुत्र भंवरसिंह तथा ग्राम कुम्हारी थाना फतैहगढ जिला गुना के लक्ष्मण पुत्र खैमा उर्फ खैमल्या बंजारा पर 5-5 हजार रूपये राशि का इनाम घोषित किया है। उन्होंने इस आशय की जारी उद्घोषणा में कहा है कि जो कोई भी उक्त आरोपी गणों की सूचना देगा और बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा उसे अपराधी के नाम घोषित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।