बता दें कि कोतवाली पुलिस की बात की जाए तो आए दिन अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन उसी कोतवाली क्षेत्र में इस प्रकार की घटना का होना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर संदेह खड़ा करती है।
दतिया/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश गृहमंत्री के क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन यहां आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रेस्टोरेंट का है। साथ ही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,दतिया में पुलिस जहां एक ओर शहर में अपराध मुक्त अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों का आतंक भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला पीतांबरा पीठ के पास स्थित अनाड़ी रेस्टोरेंट में एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी। पूरा मामला रेस्टोरेंट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की है।
बदमाशों ने रेस्टोरेंट में इस कदर आतंक मचाया कि पूरे बाजार के व्यापारियों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि आसपास की कॉलोनी के कुछ बदमाश अनाड़ी रेस्टोरेंट पर पिज़्ज़ा लेने पहुंचे थे। पिज्जा में देरी के चलते बदमाश अड़ीबाजी करने लगे। जिसका दुकान के संचालक हरीश साहू और उनके पुत्र रवि साहू के द्वारा विरोध किया गया। तो बदमाशों ने डंडे सहित रोड पर पड़े पत्थरों से पूरी रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ मचा दी।
इस घटना में बदमाशों ने रेस्टोरेंट का फ्रीजर, मिठाई रखने वाला काउंटर तोड़ दिया। साथ ही दूसरे सामान को भी उलट-पुलट कर दिया। इस घटना में दूकान संचालक का काफी नुकसान भी हुआ है। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक हरीश साहू की इस दौरान बदमाशों ने सोने की चेन भी लूट ली है। यह पूरी वारदात रेस्टोरेंट में ही लगे CCTV में कैद हो गई। जिसमें साफतौर पर बदमाश डंडों से तोड़फोड़ मचाते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने रेस्टोरेंट के CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।