नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश।
राजकुमार दुबे✍🏻✍🏻
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में शादी समारोह में शामिल होने आयी एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की माने तो आरोपी बड्डू ठाकुर मासूम बच्ची के घर में नौकर बतौर काम करता था लेकिन बीती रात के समय नरसिंहपुर के वीरा मैरिज लॉन में एक शादी समारोह में बच्ची के परिजन बच्चे और उनका नौकर आरोपी बड्डू ठाकुर शामिल होने आया था। और मौका देखते ही आरोपी ने मासूम बेटी को अपने साथ वीरा मैरिज लॉन के बाजू में एक खेत में ले जाकर उसके साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में रखे भूसे में छुपा दिया। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सूक्ष्मता से जांच के बाद आरोपी से कढ़ाई के साथ पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल लिया वहीं पुलिस ने बेटी के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,ये घिनौनी घटना नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची की उम्र तकरीबन सात साल है। बच्ची मंगलवार रात अपने स्वजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में आई थी। बच्ची के परिवार के साथ उनके घर करीब दो सालों से कार्य करने वाला नौकर बड्डू ठाकुर भी आया था। रात को सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे, तभी नौकर बड्डू बच्ची और उसके छोटे भाई को साथ लेकर वीरा मैरिज लॉन के गेट तरफ आया और भाई को थोड़ी देर बाद अंदर ले गया और बालिका को लेकर थोड़ी दूर स्थित एक खेत में ले गया, जहां घटना को अंजाम दिया। उसके बाद लौटकर लॉन में आ गया और मृतका के स्वजनों को बताया कि बालिका नहीं मिल रही है। उसने थोड़ी देर स्वजनों के साथ तलाश भी कराया और इसी दौरान वह गायब हो गया। पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने रात को ही टीम बनाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बच्ची को ले जाने वाले का पता चल गया। नौकर बालिका को ले जाते दिख रहा था। पुलिस ने नौकर बड्डू ठाकुर निवासी महाराजपुर थाना जिला सागर को तलाश कर हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। पूछताछ में उसने शव को नजदीक ही एक खेत में गन्ने की छोती के ढेर में दबाकर रखना बताया। मामले में शव परीक्षण और आगे जांच की कार्रवाई चल रही है। घटना में सामने आया है कि आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या की थी।
इनका कहना
रात में शादी समारोह में शामिल होने जिले से एक परिवार गांव आया हुआ था। जिनके साथ में सागर का रहने वाला बड्डू ठाकुर (नौकर) भी शामिल था। बड्डू उसी परिवार में करीब 2 साल से काम करता था। बच्ची की देखभाल भी वहीं करता था। जब परिवार शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त था, तब नौकर ने उसे पास के ही खेत में ले जाकर रेप किया और उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हम कोशिश करेंगे कि आरोपी को कठोर से कठोर सजा न्यायालय से मिले।
–विपुल श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक,नरसिंहपुर।