मुंबई/महाराष्ट्र।
बिग बॉस’ विजेता TV स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गयाा है। सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे। सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रहे थे, और उनके अंदाज को फैन्स ने बहुत पसंद भी किया था। यही नहीं, वह आखिरी बार भी बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे। वह पिछले हफ्ते ही बिग बॉस ओटीटी में दिखे थे। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस तरह इस खबर से हर कोई सदमे में हैं।
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के विजेता रहे हैं
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी स्टार बनने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम रहे। सिद्धार्थ शुक्ला कुछ समय पहले ही वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में नजर आए थे, और उनकी एक्टिंग तथा स्टाइल को भी फैन्स का खूब प्यार मिला था। सिद्धार्थ शुक्ला को रियलिटी किंग कहना भी गलत नहीं होगा। वह खतरों के खिलाड़ी के भी विनर रहे थे, और बिग बॉस 13 के भी सिद्धार्थ शुक्ला के हिट सीरियल्स में ‘दिल से दिल तक’ और ‘बालिका वधू’ के नाम लिए जा सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 1980 में हुआ था।
सोने से पहले सिद्धार्थ ने ली थीं मेडिसिंस
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थीं, जिसके बाद वो सुबह उठे ही नहीं। डॉक्टर्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक हुआ है। कल रात तक सिद्धार्थ बिल्कुल फिट थे। ऐसे में बिना किसी बीमारी के सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहना काफी शॉकिंग है।
पुलिस को फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ कर गए हैं। कूपर अस्पताल के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सिद्धार्थ शुक्ला के शव को सुबह उनके परिजन ही कूपर अस्पताल ले गए थे। कूपर अस्पताल में ही सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम किया गया।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पुलिस इस मामले को करीब से देख रही है। पुलिस को अभी तक निधन को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं दिखाई दी है। हालांकि, पुलिस अभी भी फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है।तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है।