“गौरतलब है कि भीड़ का गुस्सा ट्रेन से कटी एक दलित युवती की मौत के बाद भड़का था और युवती की मौत के एक दिन बाद उसके परिजन और गांव के लोगों ने थाने को आग लगा दी यही नहीं, आसपास की दुकानों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई थी”
पटना/बिहार………..
बिहार में नीतीश कुमार की सुशासन वाली सरकार में भीड़तंत्र का खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां कैमूर के रामगढ़ में एक युवती की मौत के बाद हुए बवाल के दौरान भीड़ ने जमकर ताडंव किया। यही नहीं, आक्रोशित भीड़ ने थाना तक फूंक दिया है। बताया जा रहा है कि भीड़ के सामने जो भी पड़ा उसपर लोग कहर बनकर टूटे।
क्या है मामला………….
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाने को आग के हवाले करने के बाद लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी पर भी भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मोहनियां के डीएसपी ने भी भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी और उन्हीं पर हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया है कि इस दौरान डीएसपी रघुनाथ सिंह को छोड़कर उनके अंगरक्षक भी भाग गए और भीड़ ने डीएसपी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डीएसपी बार-बार अपनी जान बचाने की गुहार लगाते देखे जा रहे हैं लेकिन भीड़ उनपर लगातार लाठियां बरसाती रही।
DSP का हाथ टूटा,सिर फूटा आईं गंभीर चोटें…………
जानकारी के मुताबिक, भीड़ के इस हमले में डीएसपी को गंभीर चोटें आई हैं। उनके सिर में चोट है साथ ही हाथ भी टूट गया है। सूत्रों ने बताया है कि उनका इलाज बनारस में इलाज चल रहा है और स्थिति स्थिर बनी हुई है। इस उपद्रव में डीएसपी, सब इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
वीडियो देखें………..