ग्वालियर/मध्यप्रदेश…………
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के 11 चिकित्सकों को ग्वालियर गौरव से सम्मानित किया गया इस अवसर पर शहर के प्रमुख चिकित्सकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
इस अवसर पर सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में मुख्य अतिथि के रूप में (IPS) अशोक गोयल जी DIG चंबल संभाग मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रवीण अग्रवाल मानसेवी सचिव म. प्र. चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने की, तथा कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. आर.पी. शर्मा सचिव भारतीय रेडक्रॉस एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. मृदुल सक्सेना, समाजसेवी अमर सिंह माहौर जी, एवं सुधीर सप्रा उपस्थित थे।
इन चिकित्सकों को ग्वालियर गौरव से नवाजा गया……….
01-डॉ. अशोक मिश्रा जी
( जेएएच अधीक्षक)
02-डॉ. सीपी बंसल जी
(वरिष्ठ बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ)
03-डॉ. राकेश गुप्ता जी
( वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ)
04-डॉ.खोजेमा शैफी जी
(चर्म रोग विशेषज्ञ)
05-डॉ.विवेक जैन जी
(न्यूरो मेडिसिन)
06-डॉ.रश्मि गुप्ता जी
(बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ)
07-डॉ.मुकुल तिवारी जी
(शिशु रोग विशेषज्ञ)
08-डॉ. सुनील अग्रवाल जी
(प्रोफेसर सर्जरी)
09-डॉ.मनोज गुलाटी जी
(परिवार हॉस्पिटल)
10-डॉ.आर के एस धाकड़ जी
(हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ)
11-डॉ.सत्या साव जी
पैथोलॉजिस्ट।