पटना/बिहार………..
पाँच साल की मासूम जयश्री के साथ मारपीट करने वाले उसके पिता कृष्णा मुक्तिबोध को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। कंकड़बाग पुलिस ने मंगलवार देर रात जनता फ्लैट के पास स्थित घर से उसे गिरफ्तार किया था। उस वक्त वह शराब के नशे में था। इधर, पुलिस ने बच्ची को बाल संरक्षण आयोग को सौंप दिया है। जांच में अबतक यह बात सामने आई है कि मुक्तिबोध की पत्नी नैना 8 महीने से उसके साथ नहीं रह रही है। बुधवार को जयश्री का बर्थडे था। दो दिन पहले उसने पिता से बर्थडे मनाने और गिफ्ट की बात कही थी। इसी के बाद शराब पीकर उसके पिता मुक्तिबोध ने मारपीट की।
यह शख्स रोज अपनी बेटी को बेरहमी से पीटता और गाली-गलौज करता था। इस वीडियो को वॉट्सऐप के माध्यम से वह अपनी पत्नी को भेजता था। पत्नी ने ये वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वहशी पिता को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। घटना बिहार के पटना शहर की है।
क्या था मामला………..
नैना ने पुलिस को बताया कि वह आठ महीने पहले इसी प्रताड़ना से तंग आकर दो बेटियों के साथ भाग गई थी अभी वह बिहार से बाहर रह रही है। नैना ने कहा कि उसकी शादी 16 साल पहले कृष्णा मुक्तिबोध से हुई थी तब से लगातार वह उसे पीटता था। आखिरकार उसने अलग रहने का फैसला लिया उसका पति रोज उसे वॉट्सऐप पर छोटी बेटी की पिटाई का वीडियो भेजता था और वापस आने की धमकी देता था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और पटना के कंकड़बाग थाने को मामले के सत्यापन का जिम्मा सौंपा। वीडियो को सर्च करने के बाद पुलिस देर रात जनता फ्लैट के पास पहुंच गई। छापेमारी के बाद नैना के पति को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया नैना की सबसे छोटी बेटी को पुलिस ने छुड़ा लिया।
शराब की लत से नौकरी गयी………..
नैना ने पति और ससुराल के बारे में बताया कि पति मगध विश्वविद्यालय में लेक्चरर के पद पर कार्यरत था। वह अक्सर शराब पीता था धीरे-धीरे शराब उसकी कमजोरी हो गई और दो साल पहले उसने नौकरी भी छोड़ दी। इसके बाद से वह घर में रहता है ससुर रिटायर्ड दारोगा है।