Home Breaking News 1 किलो 465 ग्राम सोने के आभूषण और 9 लाख के साथ,ग्वालियर...

1 किलो 465 ग्राम सोने के आभूषण और 9 लाख के साथ,ग्वालियर के रहने वाले 3 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

बता दें कि दतिया में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में सिटी कोतवाली पुलिस ने सोने की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रूपए की नगदी और सोने के जेवर मिले हैं।


दतिया/मध्यप्रदेश।

मध्यप्रदेश की दतिया पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दतिया पुलिस ने 9 लाख रुपए नकदी और दो बॉक्स में करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषणों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए तीनों आरोपी कार से झांसी से ग्वालियर की ओर जा रहे थे। चेकिंग में लगी पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे नकदी और सोने के आभूषण मिले। इन्होंने सीट को काटकर माल छिपा रखा था। तीनों गोल्ड तस्कर ग्वालियर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सोने की कीमत 67 लाख रुपये बताई गई है। जबकि उनके पास से 9 लाख रुपए केश व एक कार मिली है। ऐसे में कुल सामान की कीमत 84 लाख रुपए हुई है। इस संबंध में आरोपी कोई सही दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मध्यप्रदेश डकैती उन्मूलन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते पूरा माल जब्त कर लिया

क्या है पूरा मामला

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए तस्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार,दतिया SDOP सुमित अग्रवाल ने बताया कि ट्रैफिक थाना प्रभारी होतम सिंह बघेल को मुखबिर ने बताया था कि कार एमपी 07 सीएच 7613 में तीन तस्कर सोने के आभूषण लेकर आ रहे हैं। वे झांसी से ग्वालियर की ओर जाने वाले हैं। बघेल ने पुलिस और ट्रैफिक जवानों की एक टीम बनाई और मौके पर भेज दिया। टीम ने दतिया-ग्वालियर हाइवे स्थित मंगल ढ़ाबा के सामने रात में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। यहां से गुजरी संदिग्ध कार को पुलिस ने रोका। कार ग्वालियर के काजल टॉकीज का रहने वाला 24 साल का रजत पाल चला रहा था। उसके पास में ग्वालियर के रॉक्सी पुल माधव गंज का रहने वाला 30 साल का सूरज बैठा था। वहीं, पिछली सीट पर मनीष जैन बैठा हुआ था।

कार की पिछली सीट के नीचे 9 लाख रुपए भी छिपा रखे थे

चेकिंग के दौरान इस वाहन से तस्करी करते पकड़े गए आरोपी

गाड़ी की तलाशी लेने पर कार से कुछ नहीं मिला। इस पर एक जवान ने जब पिछली सीट को दबाकर देखा तो उसे शक हुआ। सीट को काटा तो दो बॉक्स में सोने के आभूषण और 9 लाख रुपए नकद मिले। इसके बाद उन्हें थाने लेकर आए। पुलिस ने ज्वेलरी का वजन किया तो 1 किलो 465 ग्राम निकला।
पुलिस ने इसके कागज पूछे तो वे दिखा नहीं पाए। पूछताछ में उन्होंने सोना रविशंकर जैन ज्वेलर्स सराफा ग्वालियर का होना बताया है। उन्होंने कहा कि वे सोने के आभूषणों की खरीद-फरोख्त के लिए सागर दमोह होते हुए ग्वालियर जा रहे हैं। हालांकि, जब पुलिस ने उनसे दस्तावेज मांगे तो वे कुछ भी दे नहीं पाए। पकड़े गए आरोपियों में रजक पाल, सूरज यादव, मनीष जैन के नाम शामिल है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

वीडियो देखें

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मध्यप्रदेश में IPS अधिकारियों के थोकबंद तबादले,शासन ने आदेश जारी किये,सूची देखें

भोपाल/मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले,मप्र शासन आचार संहिता लगने से पहले प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये...

आत्महत्या:ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारी,मौत

बता दें कि इस घटना को लेकर मृतक आरक्षक के पिता ने थाना प्रभारी पर आरोप भी लगाए हैं। एसपी के समक्ष उनका कहना...

महिला TI के टॉर्चर से परेशान मजदूरों ने,मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु,झूठे केस में फंसाने का आरोप

बता दें की टीआई प्रीति भार्गव पहले भी विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा ग्वालियर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी लूट...

खाकी के दागदार चेहरे:बंदूक की नोक पर पुलिसवालों ने सट्टेबाजों से वसूले 23 लाख रुपए,SI समेत 3 पर FIR,सस्पेंड

बता दें कि ग्वालियर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे सटोरियों से सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने 23 लाख रुपए वसूले थे।...
error: Content is protected !!