देवास/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के देवास जिले से महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है। वैसे तो लोग खाकी वर्दी को देखकर अदब से बात करतें हैं। लेकिन देवास शहर में एक अलग नजारा ऐसा देखने को मिला जहाँ युवक की गलती होने के बाद भी महिला पुलिसकर्मी के गिरेबान पर हाथ डाला और महिला आरक्षक से बदतमीजी भी की। फिर क्या था,महिला आरक्षक को गुस्सा आया और कर दी युवक की पिटाई जड़ दिए चांटे। औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पदस्थ महिला आरक्षक नेहा ठाकुर बाइक से कहीं जा रही थी। इसी दौरान शहर के एबी रोड़ स्थित कैलादेवी चौराहे पर एक युवक ने बाइक सवार महिला आरक्षक को कट मार दिया। महिला आरक्षक ने रुककर उससे बात की तो युवक अतीत ने माफी मांगने की बजाय महिला आरक्षक नेहा ठाकुर की गिरेबान ही पकड़ ली। साथ ही महिला आरक्षक के साथ युवक ने बदतमीजी भी की।