धार/मध्यप्रदेश।
धार जिलें में अवैध हथियार एवं देशी पिस्टल व कट्टा बनाने व बेचने वाले सक्रिय गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। आरोपी के पास मिले पिस्टल व कट्टे को वह अपने जिस ग्राहक को देने आया था, उसकी भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है, जिसके पकडे़ जाने पर ओर भी कई अवैध हथियार बनाने व रखने वाले गिरोह के मिलने की पूर्ण संभावना है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राईम ब्रांच धार को मुखबीर से सूचना मिली कि सरदार मोहल्ला चौकी बाकानेर थाना मनावर का रहने वाला सुनिंदर पिता मोतीसिंह पतलेडे जाति सिकलीगर, अवैध देशी पिस्टल व कट्टे की खरीदी बिक्री के व्यापार में इन दिनों लिप्त है और आज सुबह 07 बजे सुनिंदर अवैध पिस्टल व देशी कट्टा अपने किसी ग्राहक को देने के लिए माण्डव रोड़ पर दिलावरा-पाडल्या तिराहे पर गलेमर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 एमआई 1508 आने वाला है,जो सरदारों वाला वेशभूषा धारण करता है।
मुखबीर की सूचना पर क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय एवं थाना प्रभारी कोतवाली धार प्रतीक राय को मय टीम के उचित निर्देश देकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
कुछ ही देर में मुखबीर द्वारा बताये गए हुलिए का एक व्यक्ति मोटर सायकल पर आता दिखा, जो दूर से ही पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने की कोशिश करने लगा। टीम द्वारा घेराबंदी कर तत्काल उसे पकड़ा। नाम पता पूछते उसने अपना नाम सुनिंदर पिता स्व. मोतीसिंह पतलेडे जाति सिकलीगर उम्र 27 साल निवासी संजय कालोनी थाना राजगढ़ जिला धार हाल मुकाम सरदार मोहल्ला चौकी बाकानेर थाना मनावर जिला धार बताया।
ये हथियार हुए बरामद
अवैध 06 देशी पिस्टल व 04 देशी कट्टे, 01 जिंदा कारतूस व 01 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमत 1 लाख 25 हज़ार रुपए जप्त कर थाना कोतवाली धार लाया गया। एवं आरोपी सुनिंदर के विरूद्ध थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 358/20 धारा 25(1)(a), 27 आयुध अधिनियम 1959 पंजीबद्ध किया गया।
पकडे गए आरोपी सुनिंदर पतलेडे से क्राईम ब्रांच धार एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने बताया कि उसके समाज के कई लोग ऐसे है जो कि कट्टा, रिवाल्वर एवं पिस्टल बनाने का काम करते है। आमतौर पर
ग्राहक की माँग के अनुसार कस्टमाइज अवैध हथियार उपलब्ध करातें हैं
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि ग्राहकों की मांग के अनुसार आग्नेय शस्त्र बनाकर हम लेग उनको उपलब्ध करा देते है तथा उसी के अनुसार ही ग्राहको से कीमत लेते है। आमतौर पर एक पिस्टल हम ग्राहक को 8 से 10 हजार रुपए में तथा कट्टा 1,500-2,000/- रू. में दे देते है। यदि ग्राहक अपनी पसंद का कट्टा या पिस्टल बनवाता है तो उसका चार्ज भी अतिरिक्त लगाता है।
एसपी धार ने जानकारी दी