“बता दें कि अब तक की कार्यवाही में पकड़े गए 4 आरोपियों से विदेशी 01 पिस्टल, देशी 03 पिस्टल, 02 कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस जप्त किये गए”
जबलपुर/मध्यप्रदेश…………..
इन दिनों जबलपुर में हथियारों की तस्करी कुछ ज्यादा ही होने लगी है। आधुनिक हथियारों से लेकर पारंपरिक देसी कट्टे और पिस्टल की खेप पकड़ी जा रही हैं। अभी हाल ही में जबलपुर पुलिस ने सेना की एके 47 राइफल तस्करी का खुलासा किया था। जिसका कनेक्शन कहीं न कहीं पाकिस्तानी आतंकियों से पाया गया। अब छोटे मोटे गुंडों को भी पाकिस्तानी पिस्टल पकड़ाई जा रही हैं। जिसके सबूत सामने आने लगे हैं। पाकिस्तानी पिस्टल मिलने से पुलिस भी सकते में आ गई है। आरोपियों से पूछताछ कर इसका कनेक्शन खोजा जा रहा है। पकड़े गए हथियार तस्करों से 4 पिस्टल, 2 कट्टे, 6 कारतूस जप्त किया गया। जप्त एक पिस्टल में मेड इन (अटक) पाकिस्तान लिखा हुआ है। जिसे लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही।
क्या है मामला…………..
पुलिस अधीक्षक जबलुपर अमित सिंह ने बताया शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आजाद चौक रामपुर में अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति अपनी कमर में अवैध हथियार खोंसे बेचने की फिराक में खड़ा है। क्राइम ब्रांच, की टीम ने थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी के साथ मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा एवं तलाशी ली। पैंट की कमर मे एक विदेशी पिस्टल 9 एम.एम. जिस पर मेड इन (अटक) पाकिस्तान लिखा है तथा एक देशी पिस्टल 2 जिन्दा कारतूस खोंसे हुये मिला। नाम पता पूछने पर अपना नाम मोनू उर्फ रितेश माली पिता मुर्गेश माली उम्र 26 वर्ष निवासी आजाद चौक मस्जिद के पास रामपुर बताया।
गिरफ्तार आरोपी………….
1. मोनू उर्फ रितेश माली पिता मुर्गेश माली उम्र 26 वर्ष निवासी आजाद चौक रामपुर
(जप्त विदेशी 1 पिस्टल, देशी 1 पिस्टल, 2 कारतूस )
2. कार्तिक बेन पिता मदन बेन उम्र 25 वर्ष निवासी भल्ला कालोनी ग्वारीघाट
(जप्त देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस )
3. मोहित गुप्ता पिता मुकेश गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी . दुर्गानगर ग्वारीघाट
(जप्त देशी 1 कट्टा 1 कारतूस )
4. 17 वर्षिय किशोर निवासी ग्वारीघाट
(जप्त देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 2 कारतूस )
उपरोक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध थाना गोरखपुर का धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए हथियार किन-किन लोगों को बेचे है के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पर इनसे और भी हथियार बरामद होने की संभावना है। प्रारम्भिक पूछताछ पर पकड़े गए उपरोक्त आरोपी जिला सागर के गढ़ा कोटा एवं दमोह से पिस्टल एवं कट्टा खरीद कर लाना बता रहे है। जिसके संबंध में तस्दीक की जा रही है। साथ ही आरोपी मोनू उर्फ रितेश माली से जप्त हुई एक विदेशी पिस्टल 9 एम.एम. मेड इन (अटक) पाकिस्तान के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए चारों आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है। जिनका अपराधिक रिकार्ड शहर के विभिन्न थानों में भी चैक किया जा रहा है।
पकड़ी गई पाकिस्तानी पिस्टल…………