ग्वालियर/मध्यप्रदेश…….
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घोसीपुरा स्थित डीआरपी लाइन में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम मामला जांच में ले लिया हैं। महिला ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकीं जानकारी सामने नही आई है।
क्या है पूरा मामला………….
प्राप्त जानकारी के अनुसार,ग्वालियर की पुलिस लाइन में आरक्षक पद पर तैनात भारत खत्री की पत्नी मंजूलता ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली बताया जाता है घर पर बच्चों से खफा होकर उसने एक बच्चे के चाटा मारा और कमरा बंद कर फांसी लगा ली।
घर मे उसकी देवरानी ने कमरे में झांका तो वह हड़बड़ा गई और अपने पति को जो पुलिस पेट्रोल पम्प पर काम करता है उसे बताया बाद में देवर और पति घर पहुंचे लेकिन मंजूलता की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची उंसने आसपास तफ्तीश की और महिला के शव को उतारकर पीएम के लिये भेजा पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है। बताया जाता हैं महिला की शादी को 8 साल हो गये थे परिजनों के मुताबिक घर मे कोई ऐसी बात नही हुई जिसके कारण महिला को खुदकुशी करना पड़े।