ग्वालियर/मध्यप्रदेश।
घूसखोर अधिकारियों कर्मचारियों पर लगातार लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई जारी है इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को 10 हज़ार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी अरविन्द गोयल ने फरियादी से जमीन का नामान्तरण करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
पटवारी अरविंद गोयल को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाया गया है क्योंकि उनके घर में असामान्य स्थिति निर्मित हो गई थी।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,मुरैना जिले की बानमोर तहसील के ग्राम नूराबाद में रहने वाले सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने लोकायुक्त एसपी ग्वालियर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसने महाराजपुरा जिला ग्वालियर में एक प्लाट ख़रीदा है जिसका नामांतरण करने के बदले पटवारी अरविन्द गोयल 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने फरियादी को एक टेप रिकॉर्डर देकर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत का सत्यापन कराया। पुष्टि होते ही आज फरियादी की रिश्वत की राशि 10 हज़ार लेकर पटवारी अरविन्द गोयल के पास भेजा। फरियादी सत्येंद्र सिंह गुर्जर के निवास इंद्रमणि नगर पहुंचा और उसने जैसे ही आरोपी के आवास में बने निजी ऑफ़िस में रिश्वत की राशि दी लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।