कुशीनगर/उत्तरप्रदेश………..
पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों के बीच अनबन की खबरें आती रहती है। ताजा मामला यूपी के कुशीनगर जिले का है। जहाँ कुशीनगर पटहेरवा थाने में तैनात पीआरवी के सिपाही ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण उसने थाने के एक दरोगा द्वारा भीड़ में डांटना बताया है। कहा है कि इससे उसके आत्मसम्मान को ठेस लगी है। उधर सिपाही के खिलाफ थाने से अनुशासनहीता की भी शिकायत एसपी तक पहुंची है। दोनों प्रकरणों की जांच शुरू कर दी गयी है।
क्या है पूरा मामला………….
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पटहेरवा थाने का सिपाही राजेश यादव कुछ दिन पहले तक फाजिलनगर चौकी पर तैनात था। रुटीन फेरबदल में उसे थाने की पीआरवी पर तैनात कर दिया गया। इधर प्रदेश सरकार ने हर सप्ताह शनिवार व रविवार को लोगों के बेवजह निकलने पर पाबंदी लगा दी है। पाबंदी वाले दिन ही वह थाना क्षेत्र में चौराहे पर खड़ा था। तभी थाने के एक दरोगा उधर पहुंचे तो सिपाही के पास भीड़ जुटी थी। दरोगा ने उसे भीड़ के सामने ही इस पर फटकार लगायी और कहा कि जब वह खुद नियम का पालन नहीं करेगा तो दूसरों से कहां तक करा पाएगा। दरोगा इसके बाद भीड़ को हटा कर वहां से चले गए।
इसके बाद सिपाही नाराज हो गया और अगले दिन एसपी कार्यालय पहुंच गया और इस्तीफा सौंप दिया। इसमें उसने लिखा है कि दरोगा ने उसे भीड़ के बीच डांटा। इससे उसके आत्मसम्मान को चोट पहुंची है और ऐसी में वह नौकरी नहीं कर पाएगा। इसलिए स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहा है। उधर एसपी कार्यालय में इस सिपाही के खिलाफ अनुशासनहीनता की शिकायत पहले से पहुंची थी। एसपी अब दोनों प्रकरणों की एक साथ जांच करा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस विभाग में इस मामले की खूब चर्चा थी।
इनका कहना………….
सिपाही ने इस्तीफा दिया है। उसके खिलाफ पहले से पटहेरवा थानेदार की ओर से अनुशासनहीतना की शिकायत की गयी थी। सिपाही ने जो आरोप लगाए हैं और उसके खिलाफ जो शिकायत है, दोनों की जांच करायी जा रही है।
–विनोद कुमार मिश्र, एसपी कुशीनगर।
सर जी मैं भी इस न्यूज़ पोर्टल से जुड़ना चाहता हूँ