Home Breaking News गुंडई पर उतरे SDM:मास्क की आड़ में लोगों को लाठी-डंडों से पीटा,CM...

गुंडई पर उतरे SDM:मास्क की आड़ में लोगों को लाठी-डंडों से पीटा,CM ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया

बता दें कि कानून का पालन कराने का दारोमदार प्रशासनिक अधिकारियों पर होता है, लेकिन अगर प्रशासनिक अधिकारी ही तानाशाही पर आमादा हो जाएं, तब क्या तस्वीर उभरेगी, उसका नजारा आज बलिया के बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के चौकियां मोड़ के लोगों ने अपनी आंखों से देखा। बलिया एसडीएम की बर्बरता का मामला,मास्क की आड़ में लोगों की जमकर की पिटाई।


बलिया/उत्तरप्रदेश।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गाइडलाइन के नियमों के पालन के साथ मास्क के प्रयोग को लेकर कानून के प्राविधान के तहत कार्रवाई की लगातार हिदायत दे रहे हैं, लेकिन कार्रवाई की आड़ में गुरूवार को बलिया जिले में उप जिलाधिकारी ने बर्बरता की सीमाएं तोड़ डाली। मास्क धारण करने के बावजूद उप जिलाधिकारी ने दो युवकों की जमकर पिटाई की। उप जिलाधिकारी ने महिला के साथ जा रहे एक बाइक सवार को भी नही बख्शा। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है । मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

मास्क न पहनने पर लाठियों से एसडीएम ने युवकों को पीटा

चौकियां मोड़ पर रहने वाले रजत चौरसिया विशाल गुड़गांव (हरियाणा) में आईसीएटी कम्पनी में ट्रेनी इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि आज अपरान्ह वह अपने भाई आशु के साथ दुकान पर बैठे थे। वह मास्क पहने थे और उनका भाई मुंह पर रुमाल बांधे थे। इसी बीच उनके दुकान पर एक होमगार्ड आया और बोला कि रुमाल के स्थान पर मास्क लगाये।
रजत ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश का हवाला दिया। इस पर होमगार्ड चला गया। थोड़ी देर बाद उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी सुरक्षा कर्मियों सहित उसके दुकान पर आए और बिना वजह लाठी लेकर खुद ही रजत की पिटाई करने लगे।
दो युवकों को एसडीएम की पिटाई से आई गंभीर चोट
उसने अपनी शिक्षा व नौकरी की बात बताई और इस तरह मारने का कारण पूछा लेकिन एसडीएम पर कोई असर नही पड़ा। रजत ने बताया कि उसकी दोनों अंगुली फट गई है। नाखून उखड़ गया है। हाथ में भी चोट लग गई है। भाई आशु के दोनों हाथ भी जख्मी है।
रजत ने बताया कि उसकी व उसके भाई की बर्बर पिटाई करने के बाद दोनों भाइयों को उभांव थाना ले जाया गया। काफी देर बाद तहसील से एक कर्मी आया तथा उनसे एक माफीनामा लिखवाया और इसके बाद उन्हें थाने से छोड़ा गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

महिला के साथ जा रहे युवक को भी एसडीएम ने पीटा

वहीं एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी बिल्थरारोड तहसील परिसर में सरेआम लोगों की पिटाई कर रहे हैं। वह तहसील के मुख्य गेट पर महिला के साथ बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति की भी पिटाई कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी की देखादेखी उनके सुरक्षा कर्मी भी पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस नजारे को देख लोग दहल उठे।

एसडीएम की कार्रवाई से पुलिस ने पल्ला झाड़ा

मामले में मौके पर उपस्थित एक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि मास्क की चेकिंग को लेकर यह सारी कार्रवाई उप जिलाधिकारी ने की। वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस उप निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस की कोई भूमिका नही रही। बताते हैं कि पिटाई के दौरान पुलिस ने जब उप जिलाधिकारी को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को भी उप जिलाधिकारी के गुस्से का सामना करना पड़ा।
पुलिसकर्मियों ने एसडीएम को रोकने की कोशिश की
वीडियो सोशल होने के बाद लोग योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। भाजपा से जुड़े लोग भी इस घटना को लेकर अत्यंत नाराज हैं।

सीएम ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

उत्‍तर प्रदेश में एक एसडीएम को बिना मास्‍क पहने लोगों पर डंडे चलाना भारी पड़ गया। एसडीएम के इस व्‍यवहार का वीडियो सामने आने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
मामला सामने आने पर मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी ने बेल्थरा रोड,जनपद बलिया के उपजिलाधिकारी श्री अशोक चौधरी द्वारा जनता के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घटना का संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।

वीडियो देखें

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

SP ऑफिस में आरक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा:DSP के सामने फाड़ी वर्दी,कहा- पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती,तो वर्दी पहनने का क्या फायदा??

बता दें कि आरक्षक सुल्तान सिंह पूर्व में भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस लाइन से दो महीने पहले डीजल चोरी का आरोप...

सब इंस्पेक्टर का खौफनाक कदम:SI ने पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या की,फिर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

बता दें कि शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि SI ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया।हालांकि...

दुःखद:तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस एएसआई को कुचला,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

राजगढ़/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद...

नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा,तीन यात्रियों की मौत,18 घायल

नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश। नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट यात्री बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई खचाखच भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौके...
error: Content is protected !!