“सूत्रों के अनुसार आरोपी ASI उमेश रघुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है”
हरदा/मध्यप्रदेश...........
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पदस्थ महिला उप निरीक्षक(SI) ने साथी पुरुष सहायक उप निरीक्षक (ASI) पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए यहां कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी एएसआई उमेश रघुवंशी पुलिस लाइन में पदस्थ है। उसके खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज होते ही वह फरार हो गया। शादीशुदा एएसआई ने शादी का झांसा देकर अपने से सीनियर एक महिला एसआई से करीब तीन साल तक दुष्कर्म किया। यही नहीं तीन बार गर्भपात भी कराया और मारपीट भी की। एसआई की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद आरोपित एएसआई फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश रही है। एसआई ने यह भी आरोप लगाया है कि एसआई रघुवंशी ने आर्य समाज से शादी का झूठा प्रमाण-पत्र भी बनवा लिया था, लेकिन वैधानिक शादी नहीं की। पुलिस ने फरियादी एसआई के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं।
क्या है मामला............
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ओपी यादव के मुताबिक जिले में पदस्थ एक महिला एसआई ने पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई उमेश रघुवंशी के खिलाफ शिकायत की है कि एएसआई रघुवंशी से उसकी पहचान परीवीक्षा अवधि के दौरान हुई थी। उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी को तलाक देकर तुमसे शादी करना चाहता हूं। लेकिन मैंने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। एसआई का आरोप है कि एक दिन मेरी तबीयत खराब हुई तो वह डॉक्टर के पास इलाज कराने ले गया। घर पहुंचने पर उसने दवा दी, जिससे नींद लग गई। सुबह जागी तब पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है।
तीन बार गर्भपात कराया............
एसआई का आरोप है कि एएसआई रघुवंशी शादी का झांसा देकर करीब तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था। उसने तीन बार गर्भपात भी कराया। विवाद के चलते उसकी पत्नी तलाक देने के लिए तैयार हो गई। लेकिन तलाक नहीं दिया। एएसआई ने मेरे साथ मारपीट भी की। आरोपित एएसआई उमेश रघुवंशी होशंगाबाद जिले के सोहागपुर का रहने वाला है।
इनका कहना............
महिला एसआई की शिकायत पर पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई उमेश रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एएसआई गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है।
--केसी जैन, आईजी होशंगाबाद जोन।