“बता दें कि वीके सिंह को मध्यप्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इस पद पर रहे ऋषि कुमार शुक्ला को पुलिस हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है सिंह 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं”
भोपाल/मध्यप्रदेश…………..
मध्यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक बदल दिए गए हैं। ऋषि कुमार शुक्ला आईपीएस को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष बनाया गया है। वीके सिंह आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला की जगह पदस्थ किए गए हैं। वीके सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान डीजीपी पद की जिम्मेदारी निभाई थी। श्री वीके सिंह 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।
सत्ता परिवर्तन के बाद ही अटकलें तेज़ थी…………
बता दें कि डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला और सीएम कमलनाथ के बीच बात बन नहीं रही थी। सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह माना जा रहा था कि ऋषि कुमार शुक्ला को डीजीपी के पद से हटाया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं। इससे पहले डीजीपी ऋषि शुक्ला तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने छह सप्ताह के मेडिकल लीव पर गए थे। इसके बाद चुनाव अयोग ने एमपी कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अफसर वीके सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया था।
आकाश त्रिपाठी इंदौर कमिश्नर बने………..
इंदौर कलेक्टर रहे आकाश त्रिपाठी को राज्य सरकार ने इंदौर संभागायुक्त बनाया है। त्रिपाठी इससे पहले मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक थे।