Home News Headlines शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े,6 लाख कीमत की 11 मोटरसाइकिल...

शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े,6 लाख कीमत की 11 मोटरसाइकिल जप्त

जबलपुर/मध्यप्रदेश………….


पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह ने वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुष लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को पूर्व मे निर्देशित किया था। जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए लगभग 6 लाख कीमत की 11 मोटर साइकिल जप्त की है।


क्या है मामला………...


गोहलपुर पुलिस के द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति एक्टिवा गाडी से रद्दी चौकी तरफ आ रहा है एक्टीवा गाडी संभवतः चोरी की  है । मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुये  मुखबिर की सूचना पर एक्टिवा को योजनाबद्ध तरीके से घेरकर पकडा जिसने अपना नाम दीपक राठौर (डुमार) पिता सुरेश कुमार राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर केसर बस्ती तालाब के पास थाना तिलवारा का होना बताया तथा  एक्टीवा के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो एक्टीवा जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एसजे 3725  डला हुआ था को अपने एक अन्य साथी अजीत पटेल निवासी एमएलबी स्कूल के पीछे थाना मदनमहल ,बिन्को बार पहारिया पैलेस के बाजू से चोरी करना स्वीकार किया,  आरोपी से कडाई से पूछताछ करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रो से अपने आदित्य चंसोरिया निवासी न्यू कालोनी चेरीताल के साथ मिलकर अन्य कई मोटर साईकिलें चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी की गई अन्य गाडियां अपने साथी अजीत पटेल के बरगी स्थित खेत पर बने घर में छिपाकर रखना बताया, निशादेही पर बरगी स्थित अजीत पटेल के खेत पर बने घर में दबिश देकर चुराई हुई 10 मोटर साईकिलें जप्त की गयी, आरोपी अजीत पटेल मौके से फरार हो गया। इस प्रकार अब तक 11 दुपहिया वाहन कीमती 6 लाख रूपये के जप्त किये गये है।



गिरफ्तार आरोपी………..


1. दीपक राठौर (डुमार) पिता सुरेश कुमार राठौर (डुमार) उम्र 29 साल नि. शास्त्री नगर क्रेशर बस्ती  थाना तिलवारा 


2. आदित्य चंसोरिया पिता केदार चंसोरिया उम्र 25 साल नि. न्यू कालोनी चेरीताल थाना कोतवाली


फरार आरोपी-  अजीत पटेल नि. एमएलबी स्कूल के पीछे थाना मदनमहल हाल अन्ना होटल के पीछे भाईजान का फार्म हाउस बरगी थाना बरगी जबलपुर।


इनकी रही सराहनीय भूमिका…………


वाहन चोरो को पकडने एवं पूछताछ कर चुरायी हुई 11 मोटर साईकिले बरामद करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण धुर्वे,थाना प्रभारी हनुमानताल श्री विजय तिवारी,पीएसआई शशिकला उइके, सउनि. भरत सिंह, क्राइम स्क्वॉड के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे,आरक्षक रामगोपाल, रामसहाय, राममिलन, महेन्द्र, सादिक,अरविन्द, खुमान, नितिन जोशी, आदित्य परस्ते की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मध्यप्रदेश में IPS अधिकारियों के थोकबंद तबादले,शासन ने आदेश जारी किये,सूची देखें

भोपाल/मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले,मप्र शासन आचार संहिता लगने से पहले प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये...

आत्महत्या:ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारी,मौत

बता दें कि इस घटना को लेकर मृतक आरक्षक के पिता ने थाना प्रभारी पर आरोप भी लगाए हैं। एसपी के समक्ष उनका कहना...

महिला TI के टॉर्चर से परेशान मजदूरों ने,मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु,झूठे केस में फंसाने का आरोप

बता दें की टीआई प्रीति भार्गव पहले भी विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा ग्वालियर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी लूट...

खाकी के दागदार चेहरे:बंदूक की नोक पर पुलिसवालों ने सट्टेबाजों से वसूले 23 लाख रुपए,SI समेत 3 पर FIR,सस्पेंड

बता दें कि ग्वालियर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे सटोरियों से सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने 23 लाख रुपए वसूले थे।...
error: Content is protected !!