मंदसौर/मध्यप्रदेश............
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आतें ही कमलनाथ सरकार फ़ास्ट एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है इसी के चलते मंदसौर जिले में लापरवाही के चलते टीआई को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि टीआई ने लूट की रिपोर्ट न लिखने में लापरवाही बरती थी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा की गई है। टीआई का नाम आनंद सिंह आजाद है।
क्या है मामला...............
मामला जिले के बोलिया गांव की बाबुल्दा चौकी का है, जहां 16 दिसंबर की रात मुनीम अशोक नीमच से अनाज बेचकर एक मिनी ट्रक से गरोठ आ रहा था, तभी खजूरी पंथ कोटड़ा बुजुर्ग के बीच अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर पत्थर जमा कर बैग में रखे माल और 3 लाख रुपये लूट लिए थे। अशोक ने इसकी रिपोर्ट थाने मे करवाने पहुंचा था लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नही लिखी और वापस लौट दिया। पुलिस की इस लापरवाही के चलते तीन दिन बीत जाने के बावजूद चोरों को पता नही चल पाया है। अशोक और उसके सेठ ने जब इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरतने के आरोप में गरोठ टीआई आनंद सिंह आजाद को निलंबित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और कुछ संदिग्धों को पुलिस थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है।