दतिया/मध्यप्रदेश............
कथावाचक से राजनेता बने देवकीनंदन ठाकुर को रविवार को दोपहर बाद दतिया में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आचार सहिंता उल्लघंन का आरोप है। पुलिस द्वारा उनके समर्थकों को पीटे जाने की भी खबर है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सिटी कोतवाली ले जाया गया है। जहां उनके सर्मथकों का हुजूम लगा हुआ है। करीब एक घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
क्या है मामला...............
जानकारी के अनुसार देवकीनंदन ठाकुर अपने साथियों के साथ यहां पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए पहुंचे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनका काफिला रोक लिया। समर्थकों के विरोध के बाद उन्हें मंदिर में जाने दिया गया। इसके बाद जैसे ही वे मंदिर से बाहर आए तो पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन और धारा 144 का हवाला देकर उनकी गिरफ्तारी की बात कही और उन्हें थाने चलने को कहा। इसके बाद ठाकुर थाने चलने पर राजी हो गए। वहां समर्थकों के साथ उनकी गिरफ्तारी की गई। इस बीच समर्थकों की भीड़ थाने के बाहर नारेबाजी करती रही। करीब एक घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
SC/ST एक्ट के खिलाफ उठाई आवाज..............
आपको बता दें कि कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने करणीसेना द्वारा ग्वालियर में आयोजित एक सभा में शिरकत कर एस्ट्रोसिटी एक्ट का विरोध किया था। देवकीनंदन ठाकुर ने प्रदेश सरकार को इसमें संसोधन करने की मांग की थी। साथ ही देवकीनंदन ठाकुर ने सवर्ण समाज के लोगों का सपोर्ट करते हुए प्रदेश सरकार से तुरंत एक्ट में बदलाव करने की मांग करते हुए तल्ख लहजे में तुरंत बदलवा करने को कहा था।
इनका कहना............
पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने के बाद देवकीनंदन ने बोला कि यह बहुत ही गलत है। हम सिर्फ देवी मां के दर्शन करने आए थे। मां के दर्शन करने पर भी व्यवधान डाला जाएगा मैने ऐसा नहीं सोचा था।