मेरठ/उत्तरप्रदेश............
मेरठ में बीजेपी के एक पार्षद द्वारा दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश लागातर सुर्खियों में है। ताजा मामला प्रदेश के मेरठ जिले का है, जहां के कंकरखेड़ा इलाके में एक बीजेपी पार्षद द्वारा स्थानीय होटल में हुए विवाद के बाद यूपी पुलिस के एक दरोगा की जमकर पिटाई कर दी गई। दरोगा एक महिला वकील के साथ होटल में खाना खाने पहुंचे थे और इसी दौरान होटल के मालिकों से उनका कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद बीजेपी पार्षद ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान बीजेपी पार्षद ने महिला वकील के साथ भी बदसलूकी की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं दारोगा को भी लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया है। बीजेपी पार्षद के इस कारनामे का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है मामला.............
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में स्थित एक होटेल में यूपी पुलिस के दरोगा एक महिला वकील के साथ खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान उनका होटल के मालिक से किसी बात पर विवाद हो गया। इस बीच होटल के मालिक ने स्थानीय बीजेपी पार्षद मनीष पंवार को वहां पर बुला लिया। इसके बाद पार्षद की पहले दरोगा से बहस हुई औऱ फिर उसने दरोगा को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। इस हमले से स्तब्ध दारोगा खुद को संभाल नहीं पाया और नीचे गिर गया। इस दौरान पार्षद और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने दारोगा के साथ मौजूद महिला वकील के साथ भी बदसलूकी की। घटना के बाद महिला वकील ने मेरठ के सिटी एसपी रणविजय सिंह की मौजूदगी में स्थानीय थाने में आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पार्षद को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ कर रही है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दारोगा सुखपाल को शुक्रवार रात दशहरा की ड्यूटी में तैनात किया गया था। लेकिन ड्यूटी के दौरान अधिकारियों से अपनी तबियत खराब होने की बात कहकर वह घर चला गया था। लेकिन बाद में वह महिला वकील के साथ होटल गया, जहां ये विवाद हुआ। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
वीडियो देखें...............