भोपाल/मध्यप्रदेश...........
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद का दर्जा दिया है। इसके साथ ही उनके आश्रित परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक आश्रित को शासकीय सेवा देने का ऐलान किया है। वही सड़क, चौराहे या भवन का नामकरण शहीद के नाम पर रखने की बात कही है।
क्या था मामला............
बता दे कि शुक्रवार को मुरैना के डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को NH-3 पर स्थित वन चैक पोस्ट पर माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल दिया था। घटना के बाद साथी अधिकारी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे,डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।जिसकों लेकर अब विपक्ष सरकार पर तीखें हमले बोल रहा है।विपक्ष द्वारा सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया जा रहा है।
CM शिवराज ने ट्वीट करके दी श्रद्धांजलि..........
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीटर के माध्यम से ये जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मुरैना के डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को श्रद्धांजलि । कर्तव्यनिष्ठता के चलते प्राण की आहुति देने वाले श्री कुशवाहा को शहीद का दर्जा दिया गया है। पीड़ा की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है। शहीद के आश्रित परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक आश्रित को शासकीय सेवा दी जाएगी। सड़क, चौराहे या भवन का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा।