दतिया/मध्यप्रदेश............
मुकेश यादव हत्या काण्ड में फरार तीस हजार रुपए के इनामी बदमाश दिनेश गौतम को गोराघाट पुलिस ने अवैध बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया। गोराघाट पुलिस ने बडोनकला की डांग से तीस हजार रुपए के इनामी बदमाश दिनेश गौतम निवासी हिनौतिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते मुकेश यादव नामक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पकड़े गए बदमाश के ऊपर विभिन्न थानों में कई संगीन मामले भी दर्ज हैं। इनामी बदमाश दिनेश गौतम पूर्व में तीस हजार रुपए के इनामी बदमाश अनिल यादव रावरी गैंग का सक्रिय सदस्य भी रहा है। हत्याकाण्ड के बाद से दिनेश गौतम गैंग बनाने की फिराक में था।
एसपी ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की...........
पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपरोक्त बदमाश की गिरफ्तारी के सम्बंध में जानकारी दी एवं गोराघाट थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत एवं पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की बात कहीं।
सराहनीय भूमिका अदा करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम..........
सहायक उपनिरीक्षक राज कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक संजीव, आरक्षक शिवकुमार, रमन, जितेंद्र, पुष्पेंद्र, संजय, विवेक, शिवराम आदि।